प्रयागराज। एस सी एस टी आरक्षण में क्रीमी लेयर को लेकर विभिन्न संगठनों द्वारा भारत बंद के समर्थन में समाजवादी पार्टी भी उतरी। सपा नेताओं ने महामहिम राष्ट्र पति को सम्बोधित ज्ञापन भी जिलाधिकारी के माध्यम से सौंपा गया।
ज्ञापन में आरक्षण में वर्गीकरण को रोके जाने, जजों की नियुक्ति में आरक्षण लागू करने, राज्य सभा, विधान परिषद् में आरक्षण लागू करने, प्राइवेट सेक्टरमें आरक्षण लागू करने एवं केंद्र सरकार के विभागों में लेटरल इंट्री को ख़त्म करने की मांग की गई है।
ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष गंगापार अनिल यादव, यमुनापार पप्पू लाल निषाद, महानगर अध्यक्ष सैयद इफ़्तेख़ार हुसैन, एम एल सी डॉ मानसिंह यादव, विधायक विजमा यादव, संदीप पटेल पूर्व विधायक राधेश्याम पटेल, अम्बेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजू पासी, जिलाध्यक्ष गंगापार खिन्नी लाल पासी, यमुनापार राहुल भारतीय, अमर नाथ सिंह मौर्य, अजीत पासी आदि उपस्थित थे।