कोरांव क्षेत्र के दर्जनों गांवों में डायरिया से ग्रामीण परेशान

अधीक्षक सहित डिप्टी सिएमो ने किया कई गांवों का दौरा
कोरांव/ प्रयागराज। सामुदाइक स्वास्थ केन्द्र कोरांव में इन दिनों जहा मरीजों की संख्या में वृद्धि देखि जा रही हैं वहीं दर्जनों गांवों में डायरिया का प्रकोप देखने को मिल रहा हैं । बुधवार को सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर समीम अख्तर सहित डिप्टी सिएमो डॉक्टर एसके सिंह ने गावों में पहुंच कर मरीजों का इलाज कर आवश्यक दवाओं का वितरण भी किया। इन दिनों डायरिया सहित बुखार , जोखाम, खासी से पीड़ित रोगियों के संख्या में वृद्धि देखी जा रही है। इतना ही नहीं डायरिया ने दर्जनों से अधिक गांवों को अपने जद में ले लिया हैं स्वास्थ महकमा गावों में पहुंच कर पीड़ितों का ईलाज करते हुए देखा जा रहा हैं । रत्योरा करपिया गांव के मुसहरान बस्ती में दर्जनों से अधिक डायरिया से पीड़ित रोगियों को देखा गया कुछ का तो मौके पर ही इलाज किया गया तो कुछ को स्वास्थ केन्द्र में भर्ती करवा कर इलाज जारी हैं।

Related posts

Leave a Comment