*परिषदीय शिक्षकों का जीवन कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन प्राचार्य के निर्देशन में संपन्न*
प्रयागराज।
समग्र शिक्षा अभियान एवं राज्य शैक्षिक अनुसंधान प्रशिक्षण परिषद उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा नियोजित मंडल स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स तथा माध्यमिक शिक्षकों के उपचारान शिक्षा परिषद, ज्या मुद्दों से संबंधित प्रशिक्षण का डायट प्रयागराज में प्राचार्य राजेंद्र प्रताप के निर्देशन में संपन्न कराया गया। कक्षा 9 व 10 के हिंदी, अंग्रेज़ी, गणित, विज्ञान, व कक्षा 11 एवं 12 की से संबंधित अंग्रेजी, गणित, भौतिक विज्ञान रसायन विज्ञान एवं जीव विज्ञान विषयों से संबंधित उपचारात्मक शिक्षण एवं अन्य मुद्दों का प्रशिक्षण 9 जुलाई 2024 से 17 अगस्त 2024 तक में संपन्न हुआ। यह प्रशिक्षण दो चक्रों में संपन्न हुआ। प्रथम चक्र में राजकीय एवं सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के कक्षा 9 व 10 के हिंदी, अंग्रेजी एवं गणित विषय के कुल 840 सहायक अध्यापकों का प्रशिक्षण 8 बैचो में कराया गया। वहीं द्वितीय चक्र के अंतर्गत राजकीय एवं सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय के कक्षा 11 व 12 में कार्यरत अंग्रेजी, गणित, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान कुल 278 प्रवक्ताओं का प्रशिक्षण पांच बैचों में संपन्न कराया गया। इसके साथ ही साथ मंडल स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स के प्रशिक्षण के अंतर्गत मंडल प्रयागराज के अंतर्गत आने वाले जनपद कौशांबी, प्रतापगढ़, फतेहपुर, व प्रयागराज सम्मिलित थे। समापन में प्राचार्य ने अपने संबोधन ने कहा कि यह उपचारात्मक प्रशिक्षण वास्तव में अधिगम अंतराल को कम करेगी तथा प्रत्येक बालक को शिक्षा के मुख्य धारा से जोड़ते हुए उनके सर्वांगीण विकास करने में सहायक सिद्ध होगा। इस प्रशिक्षण में सीखे गए ज्ञान का आप सभी प्रयोग कर शिक्षण अधिगम प्रक्रिया को रुचि कर, अधिगम आधारित, सृजनात्मक एवं रचनात्मक बनाते हुए गुणवतापूर्ण बनाने का कार्य करेंगे। इस दौरान डायट प्रवक्ता वर्तिका कुशवाहा, विवेक त्रिपाठी, डॉ राजेश कुमार पाण्डेय, डॉ अब्दुल मोहयी, अखिलेश कुमार सिंह, अध्यापक विनीत तिवारी, समेत समस्त डायट स्टॉफ मौजूद रहे। उक्त जानकारी डायट एल्युमिनी विपिन कुमार कुशवाहा ने दिया।