किस उंगली में नहीं पहननी चाहिए सोने की रिंग? शनि से क्या संबंध है

जब हम सभी हीरा, पुखरा, पन्ना आदि स्टोन की रिंग्स पहनते हैं तो एक बार ज्योतिष की सलाह जरुर लेते हैं, उसके अनुसार ही पहनते है। लेकिन सोने के आंगूठी पहनते समय कोई विचार नहीं करता। शायद ही आप जानते होंगे कि सोने की रिंग भी आपकी लाइए में एनर्जी के फ्लो को प्रभावित कर सकती है। इसी वजह से सोने की रिंग पहनने से पहले जान लें यह बातें। आइए जानते हैं किस फिंगर में सोने की रिंग नहीं पहननी चाहिए।

शनि से है संबंध

दरअसल, मिडिल फिंगर आपके हाथ में बीच में होती है। जो आपकी लाइफ के बैलेंस, जिम्मेदारियों को दर्शाती है। वहीं, इसका कनेक्शन शनि से है, जिससे वो आपकी लाइफ में स्टेबिलिटी लेकर आए।  अगर आप मिडिल फिंगर में गोल्ड रिंग पहनती हैं, तो आप शनि की एनर्जी को एम्पलिफाय कर देते हैं। वहीं, सोना सूर्य से जुड़ा है, जो पॉवर, वेल्थ और सफलता को दर्शता है। सूर्य की एनर्जी गर्म, अपलिफ्टिंग होती है और जब आप इस एनर्जी को शनि की से कंबाइन करते हो, गोल्ड की रिंग मिडिल फिंगर में पहनने पर तो, यह एक एनेर्जेटिक क्लैश होता है।

किस फिंगर में पहननी चाहिए गोल्ड रिंग

अगर आप सोने की अंगूठी मिडल फिंगर में पहनते हैं, तो आप तनाव में रहने लगेंगे। आपको ज्यादा जिम्मेदारियां संभालनी होंगी। संघर्ष करना होगा, आप जिंदगी में फंस जाएंगे। आपकी फाइनेंशियल ग्रोथ भी कम हो जाएगी। इसके साथ ही सोना पहनने के बाद कभी भी शराब या मांसहार का सेवन न करें क्योंकि सोने का संबंध बृहस्पति ग्रह है इसलिए इसे पवित्र बनाए रखें।

Related posts

Leave a Comment