किसी की खूबसूरती उसके लिए मुसीबत बन जाए क्या ऐसा हो सकता है? तो हम कहेंगे कि हां! दरअसल, इन दिनों पेरिस ओलंपिक 2024 में कुछ अनोखी चीजें सुनने में आ रही हैं। खेल के इस महाकुंभ से एक स्वीमर को वापस घर भेज दिया गया, वजह कि वह बेहद सुंदर हैं।
बता दें कि, पैराग्वे की स्विमर Luana Alonso को पेरिस ओलंपिक से वापस घर भेज दिया गया। कहा जा रहा था कि उनकी खुबसूरती की वजह से उन्हें बाहर किया गया था। साथ ही कहा जा रहा था कि उनकी बेशुमार खूबसूरती टीम के बाकी खिलाड़ियों को उनके गोल से भटका रही थी। हालांकि उन्होंने अपने इंस्टाग्राम के जरिए एक पोस्ट की जिसमें उन्होंने इसे लेकर सफाई दी है और ऐसी खबरों को गलत बताया है।
उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की और लिखा कि, मैं ये स्पष्ट करना चाहती हूं कि उन्हें कहीं से भी हटाया नहीं गया और ना ही बाहर किया गया। साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसी गलत जानकारी नहीं फैलानी चाहिए। लुआना की सुंदरता की वजह से काफी चर्चा हो रही थी। इसके बाद बाहर करने की खबरें आईं, जिसके बाद उन्होंने खुद इसकी सफाई दी।
बता दें कि, स्विमर विमेंस 100मीटर बटरफ्लाई इवेंट के सेमीफाइनल में क्वालीफाई नहीं कर पाई थीं। जिस कारण वो अपने वतन लौट गईं। लेकिन कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि जल्दी रिटायरमेंट या गलत व्यवहार के चलते वो जल्द ओलंपिक विलेज से चली गई थीं।