सपाइयों ने योगी का पुतला फूंका, प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
कार्यालय संवाददाता
प्रयागराज। उत्तरप्रदेश सरकार के नजूल क़ानून के विरोध में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आज शहर के सुभाष चौराहे सिविल लाइन्स में जबरदस्त प्रदर्शन किया।शहर उत्तरी विधानसभा से पूर्व में चुनाव लड़ चुके सपा नेता संदीप यादव के नेतृत्व में नजूल क़ानून के विरोध में हाथों में तख्तीयाँ लेकर, विरोध में नारे लगाए तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ का पुतला फूंका।पुतला दहन के दौरान पुलिस से छिना छपटी में कुछ कार्यकर्ताओं को चोटे भी आई।विरोध प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारीयों सपा नेता संदीप यादव, अखिलेश गुप्ता, मुलायम यादव, जयशंकर रावत, अजीत विधायक, रामा, आदिल हमजा, शिवा केसरवानी, सुधीर निषाद, सद्दाम, सौरभ, तारिक अनवर, राजेश यादव, अनिमेष, अभिषेक, प्रदीप, आदित्य पटेल अमित कुमार सीबू को पुलिस जबरन सिविल लाइन्स थाने उठा लाई और उन्हें बैठाये रखा।
संदीप यादव ने कहा है कि उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा नजूल भूमि के लिये लाये गए काले क़ानून से शहर के लाखों लोगों को बेघर होना पड़ेगा जिसका विरोध लगातार जारी रहेगा।
सपा नेताओं, कार्यकर्ताओं की गिरफ़्तारी की सूचना पाते ही सपा जिलाध्यक्ष अनिल यादव, महानगर अध्यक्ष सैयद इफ़्तेख़ार हुसैन, महासचिव रविन्द्र यादव एडवोकेट,निर्मला यादव,मीडिया प्रभारी दान बहादुर मधुर, आर. एन. यादव, सचिन श्रीवास्तव,ओ. पी.यादव,कुलदीप यादव, नाटे चौधरी, राम अवध पाल, नेपाल पटेल, राजबहादुर यादव,सहित कई बड़े नेताओं के पहुँचनेऔर पुलिस पर दबाव बनाने के बाद प्रदर्शनकारीयों को बिना शर्त रिहा कर दिया गया।