प्रयागराज। हण्डिया थाना क्षेत्र के बरौत कस्बे से तीन दिन पूर्व गायब मासूम बच्ची का शव सोमवार दोपहर घर के पास तालाब में उतराता हुआ पाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव में लेकर जांच शुरू कर दी है।
हण्डिया बरौत निवासी अकबर अली की 6वर्षीय बेटी सभा 11 मार्च को घर के पास से खेलते खेलते गायब हो गई। काफी खोजबीन करने के बाद परिवार के लोगों ने हण्डिया थाने में गुमशुदगी दर्ज कराया। बताया जा रहा है कि सोमवार दोपहर घर के पास स्थित तालाब में उसका शव उतराता हुआ दिखाई दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस शव कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। अपर पुलिस अधीक्षक गंगा पार नरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि एक बच्ची का शव तालाब में पाया गया है। मामले की जांच जारी है।