प्रयागराज। दो माह और आठ दिनों तक कर्बला के शहीदों की याद में होने वाली अज़ादारी के सिलसिले में इमाम हुसैन व अन्य इक्हत्तर शहीदों की याद में दसवां पर अक़ीदत का इज़हार किया गया।करैली शम्स नगर में ताज रिज़वी ,करैलाबाग़ मुसल्ला ए ज़ीशान में एडवोकेट खुर्शीद अकबर द्वारा व करैली बाजूपूर में इमरान द्वारा आयोजित मजलिस में ओलमा ने कर्बला में शहादत के बाद खानदानके रिसालत पर ढाए गए ज़ुल्म की दास्तां बयान कि तो अन्जुमन ग़ुन्चा ए क़ासिमया बख्शी बाज़ार के नौहाख्वानों नेयाजुल हसन, हाशिम बांदवी , जिब्रान रिज़वी, हैदर मेंहदी , यासिर मंज़ूर , महमूद अब्बास , आबिद हुसैन , नाज़िर हुसैन , मोहम्मद रिज़वी , मिर्ज़ा शीराज़, मिर्ज़ा राहिब, कैफ , अलमदार हसनैन, हुसैन अस्करी , मोहम्मद सादिक आदि ने शायर व मौलाना आमिरुर रिज़वी व क़ायम दरियाबादी का पुरदर्द नौहा पढ़ा।इस मौक़े पर रिज़वान जव्वादी ,हसनैन अख्तर , मिर्ज़ा अज़ादार हुसैन ,मक़सूद रिज़वी ,हुसैन रज़ा ,सैय्यद मोहम्मद अस्करी ,अब्बास गुड्डू ,अहसन रज़ा ,ज़ामिन हसन ,सफी नक़वी ,काविश रिज़वी ,ज़ैग़म नक़वी ,अमन जायसी , ज़रगाम हैदर आदि शामिल रहे।
आगामी १ अगस्त को चक पर ज़न्जीरों का मातम तो दरियाबाद में होगा दहकते अंगारों पर मातम
अन्जुमन इमामिया चक ज़ीरो रोड की ओर से शहादत इमाम ए सज्जाद पर माहे मोहर्रम की २५ ब्रहस्पतवार १अगस्त को दिन में २ बजे यौमे ए सज्जाद में अन्जुमन इमामिया चक तेज़ धार की छूरीयों से लैस ज़ंजीरों से पुश्तज़नी करेगी।इससे पहले फैज़ान आब्दी की सोज़ख्वानी तो अर्शी रिज़वी अम्बेडकर नगर की पेशख्वानी के बाद मौलाना आमिरुर रिज़वी मजलिस को खिताब करेंगे।अन्जुमन ग़ुन्चा ए क़ासिमया बख्शी बाज़ार ,अन्जुमन अब्बासिया रानीमंडी ,अन्जुमन मोहाफिज़े अज़ा दरियाबाद नौहा और मातम करेगी।वहीं दरियाबाद में तहफ्फुज़े अज़ा सोसायटी की ओर से रात्रि ९ बजे से तकरीर व मजलिस के उपरान्त लगभग ११ बजे रात्रि दहकते हुए अंगारों पर नंगे पैर चल कर अज़ादार मातम करेंगे। इमामबाड़ा नवाब बेगम ऐतिहासिक बड़ा घर से अंधेरा कर मोमबत्ती की रौशनी व लोबान की धूनी के बीच ताबूत इमाम ज़ैनुल आबेदीन अलैहिस्सलाम व एक दर्जन अलम मुबारक की ज़ियारत कराई जाएगी।बाद आयोजन तहफ्फुज़े अज़ा सोसायटी की ओर क़ुरआन अंदाज़ी के ज़रिए जिन लोगों का नाम पर्ची में निकलेगा, उन्हें इरान व इराक़ में रौज़ा ए मुक़द्दसा की ज़ियारत को भेजा जाएगा।