प्रयागराज। नगर की तमाम सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्थाओं के सयुंक्त तत्वावधान में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन एकता संस्था कर्यालय साउथ मलाका में किया गया। संस्था के केंद्रीय सचिव एवं सुप्रसिद्ध गायक मनोज गुप्ता के पिता शम्भूनाथ के निधन पर शोक व्यक्त किया गया। शम्भूनाथ की बनाई जलेबियां प्रयागराज सहित आस पास के जिलों में प्रसिद्ध है।
उल्लेखनीय है कि टीवी सीरियल प्रतिज्ञा में भी तीन बार उनका जिक्र आया था। मनोज गुप्ता के पिता का निधन विगत 14 मार्च को उनके निवास स्थान सुलेमसराय में हो गया था। वरिष्ठ पत्रकार और एकता के अध्यक्ष रतन कुमार दीक्षित ने कहा कि शम्भूनाथ यद्यपि आज हमारे बीच नहीं रहे। लेकिन अपने हाथों से बनाई जलेबियों की मिठास जो उन्होंने लोगों के दिलों में घोली है वह सदा लोगों को याद दिलाती रहेगी। वरिष्ठ लोकनाट्य विद एवं स्वर्ग रंगमंडल के निदेशक अतुल यदुवंशी ने कहा कि परिवार के मुखिया के दुनिया से चले जाने के दुःख से बढ़कर क्या हो सकता है। क्योंकि मुखिया ही परिवार को एक सूत्र में बांधे रखता है। संस्था के केंद्रीय महासचिव जमील अहमद ने कहा कि मनोज के हमारे पारिवारिक संबंध है। उनके पिता जी निधन से हमारे परिवार में भी अत्यंत दुःख है।
श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में वरिष्ठ रंगकर्मी और अभिनव रणमण्डल के निदेशक शैलेश श्रीवास्तव, वरिष्ठ चित्रकार अजामिल व्यास, आस्था समिति के अध्यक्ष अनूप केसरवानी, इंशा संस्था की अध्यक्षा रोशन आरा, वरिष्ठ कवि श्लेष गौतम, वरिष्ठ रंगकर्मी निर्देशक अफजल खान, सात्विक संस्था के सचिव मोनू खान, वरिष्ठ समाजसेविका रश्मि शुक्ला, सम्वेदना संस्था की सचिव खुशनुमा बानो, अश्विनी श्रीवास्तव, बशारत हुसैन आदि मौजूद रहे।
रानी रेवती देवी सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कालेज राजापुर प्रयागराज में प्रधानाचार्य बांके बिहारी पांडे की अध्यक्षता में एक शोक सभा संपन्न हुई जिसमें विद्यालय के वरिष्ठ संगीताचार्य एवं नगर के प्रसिद्ध गायक मनोज कुमार गुप्ता के पिता शंभूनाथ गुप्ता के निधन पर समस्त अध्यापक अध्यापिका एवं कर्मचारियों सहित प्रबंध समिति के सम्मानित सदस्यों ने शोक व्यक्त किया एवं ईश्वर से प्रार्थना की कि मृत आत्मा को शांति मिले एवं परिवार को इस अपार दुख को सहने की शक्ति प्रदान करें।