प्रयागराज । कर्तव्य पथ परिवार के तत्वाधान में मुंशी राम प्रसाद के बगिया नारायण वाटिका की प्रांगण में काशी के ब्राह्मणों के द्वारा पूर्ण विधि विधान एवं मंत्रोचार के साथ जगत के कल्याण के लिए भगवान भोलेनाथ का रुद्राभिषेक का आयोजन का शुभारंभ किया गया ।
इस अवसर पर महिलाओं ने गंगा के पवित्र जल से 11000 पार्थिव शिवलिंग का निर्माण कार्य जारी किया इस अवसर भगवान शिव को गंगाजल, गाय का दूध, दही, गन्ना का रस, पंचामृत, शहद, बेल पत्र, भांग ,धतूरा, फल ,फूल, आदि सामग्री से रुद्राभिषेक किया गया ।
इस अवसर सपना आर्या, साधना चतुर्वेदी, उर्मिला केसरवानी, सतीश चंद्र केसरवानी, शैलेंद्र गुप्ता, मोहित केसरवानी, राजेश केसरवानी अजय अग्रहरि एवं सैकड़ो भक्त उपस्थित थे।