इलाहाबाद । समाजवादी पार्टी ज़िला कार्यालय इलाहबाद में वीरांगना फूलन देवी की पुण्यतिथि मनाई गयी । सपा के यमुनापार जिलाध्यक्ष पप्पू लाल निषाद की अध्यक्षता में कार्यक्रम संपन्न हुआ । मिडिया प्रभारी सूर्यदीप यादव सूरज ने बताया की कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि एमएलसी डॉ मान सिंह यादव और मुख्य वक्ता सपा के यमुनापार ज़िला उपाध्यक्ष जय शंकर भारतीय उपस्थित रहे । जिलाध्यक्ष पप्पू लाल निषाद ने कहा की फूलन देवी के साथ उस हद तक यातनायें हुई थी जिसका अंदाज़ा लगा पाना मुश्किल है लेकिन हमारे श्रद्धेय नेता जी मुलायम सिंह यादव ने फूलन देवी को चंबल से निकालकर संसद तक पहुँचाने का काम किया और देश में फूलन देवी को एक अलग नाम दिया । वहीं एमएलसी डॉ मान सिंह यादव ने कहा की फूलन देवी महिलाओं के लिए वो उदाहरण है जिससे सीखा जा सकता है की आपके साथ कितना भी अन्याय हो लेकिन भीतर की आत्मा को नहीं मरने देना है और अन्याय के खिलाफ लड़ते रहना है मान सिंह ने और कहा की उस वक्त ना तो किसी पार्टी ने और ना ही किसी नेता ने फूलन देवी का साथ दिया लेकिन हमारे नेता मुलायम सिंह जी ने बिना किसी की परवाह किये फूलन देवी को टिकट देकर चुनाव लड़वाया और उस बेटी को संसद में बिठाया। इस दौरान सपा गंगापार जिलाध्यक्ष अनिल यादव, बाबा साहब वाहिनी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजू पासी , समाजवादी अधिवक्ता सभा के राष्ट्रीय महासचिव राकेश यादव , विधायक विजमा यादव , महबूब उस्मानी , राम सुमेर पाल, जगदीश यादव , आशुतोष तिवारी , सविता कैंथवास आदि लोग उपस्थित रहे।
फूलन देवी को चंबल से निकालकर संसद में पहुँचाया था ‘नेताजी ने
