जेल से छूटकर घर आने के साथ पूर्व बिधायक उदयभान करवरिया से मिलने उमङा जनसैलाब

नैनी जेल से रिहा होने के बाद अपने घर आने के पर भाजपा नेता पूर्व विधायक उदयभान करवरिया से मिलने भारी तादाद मे उनके समर्थक  व पार्टी जन उनके कल्याणीदेवी निवास पर पहुचे , वता देकि प्रयागराज के जमुना पार क्षेत्र अंतर्गत पिछले 10 वर्षों से कोई ब्राह्मण नेता नही दिखा  जनता के बीच जिसकी लोकप्रियता हो   .उदयभान करवरिया जो की बारा विधानसभा क्षेत्र से दो बार भाजपा विधायक रहे और हत्या के मामले में उन्हें आजीवन करावास की सजा भी मिली थी और वह नैनी जेल में थे उनके सही आचरण को देखते हुऎ ना केवल प्रशासनिक अधिकारियों ने बल्कि जेल प्रशासन ने भी उत्तर प्रदेश की राज्यपाल की संस्तुति पर कावरिया को जेल से रिहा किया और सजा माफ हुआ हालाकि विपक्ष के लोगों के द्वारा अभी भी उनकी रिहाई को लेकर तामम चर्चाएं की जा रही है और बयानबाजी हो रही है किंतु आम जनमानस के बीच उदयभान करवरिया की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है की नहीं जेल से जैसे ही वे अपनी धर्म पत्नी पूर्व विधायक मेजा नीलम करवरिया के साथ अपने निवास पर पहुंचे तो उनसे मिलने वालों का तांता लग गया यू कहा जाए की स्वाती की बूंद की तरह उनके समर्थकों को उनका अपना प्रिय नेता जो लोगों के दुख सुख में सदैव समर्पित रहे हैं आत्मीय भाव से लोग उनके निवास पर जाकर हजारों की तादाद में मिले और तमाम समर्थको ने सेल्फ भी लिये. खास बातें यह रही की समर्थकों के भारी हुजूम के बावजूद पूर्व विधायक श्री करवरिया जिस तरह से एक-एक लोगों से मिले और लोगों का हालचाल जाना यह निश्चय ही यह कहा जाएगा की वर्तमान में जमुनापार के अंतरगत उनसे लोकप्रियता का शायद ही कोई जनप्रतिनिधि  मुकाबला कर सके , हमारे प्रतिनिधि चंद्रमणिमिश्र  ने लोगो से बातचीत की और  कहा की लोगों का विश्वास और ईश्वर की कृपा तथा उदय भान करवरिया के जनसेवी भावना उत्तम व्यवहार जिसके चलते उन्हें आजीवन करावास के बावजूद जेल से रिहाई मिली यह निशचय ही जमुना पार के लोगों के लिए सुखदाई है और उदयभान  जैसे नेता फिर से अपनी नई राजनैतिक पारी की शुरुआत कर जनता जनार्दन को विकास की गतिविधि से जोड़ने में सक्रीय रहेेंगे ऐसा विश्वास है, समाज सेवी रामायण प्रसाद शुक्ल शंकरगढ, प्रधान  जूही दिनेश मिश्र ,कुलदीप पाठक,  रबीश मिश्र, सहित समर्थको ने  दावा किया की उदय भान भैया  के आने के बाद जमुनापार की सभी विधानसभाओं में आगामी विधानसभा चुनाव मैं भाजपा का ही परचम हर जगह लहराएगा मिलने वालों में जहां एक तरफ विभिन्न वर्ग के लोग थे उधर जेल से बाहर आने पर उदयभान करबरिया ने कहा कि 10 साल बाद बाहर की हबा का अनुभव हुआ,  यह भावनात्मक रुप से सुखद है,आगे देखना दिलचस्प होगा कि श्री करवरिया अपने राजनैतिक जीवन की दूसरी पारी किस तरह शुरु करते है यह आगे मालुम होगा

Related posts

Leave a Comment