यमुनापार से प्रमोद बाबू झा: प्रयागराज जमुना पार अंतर्गत विधानसभा बारा से दो बार भाजपा के विधायक रह चुके उदयभान करवरिया को नैनी जेल से उनके उत्तम आचरण के चलते जेल से रिहा करने पर उनके समर्थकों में भारी उत्साह है इस संदर्भ में भाजपा नारीबारी के पूर्व मंडल अध्यक्ष रवीश मिश्रा ने कहा उदयभान करवरिया वर्तमान में प्रयागराज के सबसे लोकप्रिय और जमीनी नेता है उन्होने में उसने दावा किया कि आज विधायक उदय भान करवरिया का परवाना नैनी सेंट्रल जेल पहुंचा है वतादेकि अपने शालीन ब्यवहार और जन सेवा से भाजपा के कद्दावर नेता,पूर्व विधायक और विधान मंडल दल के पूर्व सचेतक उदय भान करवरिया को मिली जमानत कागजी शाम 6 बजे होंगे नैनी जेल से रिहा,ग्यारह सालों से जवाहर पंडित हत्या कांड में उदय भान करवरिया के साथ उनके दोनों भाई पूर्व सांसद कपिल मुनि करवरिया और एम एल सी सूरज भान करवरिया बन्द,रहे राज्यपाल आनंदी बेन पटेल की संस्तुति पर किए जा रहे हैं रिहा।
सीएम योगी अनुमोदन और राज्यपाल द्वारा अनुच्छेद 161 के अधीन शक्तियों का प्रयोग करते हुए प्रयागराज मंडल में ब्राह्मणों के सबसे बड़ा चेहरा उदयभान करवरिया को दंड मुक्त किया गया है। पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख शंकरगढ शरद गुप्त, भाजपा के पूर्व महामंत्री कुलदीप पाठक सहित समर्थको ने कहाकि उदयभान करवरिया के जेल से बाहर आने के बाद राजनैतिक स्तर पर भाजपा मजबूत होगी