कोरोना वायरस के खतरे को लेकर सैम हिग्गिनबाॅटम कृषि, प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान विश्वविद्यालय में एक उच्च स्तरीय बैठक प्रति कुलपति (प्रशासन) प्रो.(डा.) एस.बी. लाल की अध्यक्षता में हुई जिसमें मुख्य स्वास्थ्य अधीक्षक, महिला व पुरूष छात्रावास के चीफ वार्डेन, इण्टरनेशनल एजूकेशन के चेयरमैन, निदेशक स्टूडेन्ट वेलफेयर, मुख्य सुरक्षा अधिकारी, चीफ प्राॅक्टर आदि उपस्थित रहे।
प्रो. एस.बी. लाल ने महिला व पुरूष छात्रावासों से वर्तमान में निवास कर रहे छात्र-छात्राओं के बारे में जानकारी ली जिसमें बताया गया कि पुरूष छात्रावास में 550 जबकि महिला छात्रावास में 250 छात्र-छात्रायें उपस्थित हैं। प्रति कुलपति ने सभी वार्डेन से एक-एक कक्ष में जाकर छात्र-छात्राओं को जागरूक करने, यदि किसी को सर्दी-जुकाम पाया जाता है तो तुरन्त अस्पताल में चेकअप कराने, वाशरूम में लिक्विड शाप, कीटनाशक, डिटौल, सेनेटाईजर आदि नियमित उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। प्रति कुलपति प्रो. लाल ने बताया कि हेज अस्पताल को अलर्ट मोड में रखा गया है। उन्होंने वायरस के खतरे व एहतियात बरतने के सम्बन्ध में विश्वविद्यालय कैम्पस में, हास्टल, अस्पताल, विभागों आदि में पोस्टर लगाने, संबंधित अधिकारियों के दूरभाष नंबर, जरूरी सूचनायें तत्काल लगाने के निर्देश निर्गत किये। प्रो. एस.बी. लाल ने छात्र-छात्राओं को बिल्कुल पैनिक न रहने व समूह में एकत्रित न रहने की सलाह दी और कहा कि आवश्यक सावधानी बरतने आदि से वायरस के खतरे से बचा जा सकता है। सभी छात्र-छात्राओं, कर्मचारियों को मास्क पहनने तथा हाथ मिलाने की जगह नमस्ते करने की भी सलाह दी गई।
हेज अस्पताल में आहूत बैठक के सम्बन्ध में मुख्य स्वास्थ्य अधीक्षक डा. शेखर ने बताया कि सभी स्टाफ को मास्क मुहैया कराये गये हैं, स्वास्थ्य सम्बन्धी पोस्टर, सूचनायें लगायी जा चुकी है, सर्दी जुकाम से ग्रसित मरीज के इलाज में विशेष सावधानी बरती जा रही है। उन्होंने वायरस से बचने के सम्बन्ध में बताया कि बहते पानी से 20 सेकेंड लगातार हाथ धोने से इस वायरस से बचा जा सकता है। उन्होंने सर्दी जुकाम के मरीज से एक मीटर दूर रहने, खांसने पर बांह का इस्तेमाल करने की सलाह दी। उन्होंने पैनिक न होने की सलाह देते हुए बताया कि इस वायरस से मृत्यु दर मात्र 2-3 प्रतिशत ही है, अधिकतर लोग बिना दवा के ठीक हो जाते हैं। डा. शेखर के अनुसार कम इम्युनिटी वाले लोगों को इससे ज्यादा खतरा है इसलिए वृद्ध लोगों व बच्चों के प्रति विशेष सावधानी बरतनी चाहिए।
एच्च स्तरीय बैठक में प्रो0 मो0 इम्तियाज, डा. श्यामला मसीह, अनूप मसीह, डा. आलोक मिश्रा, डा. रोहित लाल, डा. टेरेन्स थाॅमस, राहुल चाल्र्स, डा. रामपाल आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे।