मेदांता हॉस्पिटल ने सरकारी विभागों के लिए आयोजित किया बेसिक लाइफ सपोर्ट ट्रेनिंग प्रोग्राम

प्रयागराज। मेदांता हॉस्पिटल, लखनऊ ने प्रयागराज स्थित विभिन्न सरकारी विभागों के सहयोग से समुदाय स्वास्थ्य और आपातकालीन तैयारी पर केंद्रित हेल्थ टाक के साथ-साथ बेसिक लाइफ सपोर्ट (बीएलएस) प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया। यह ट्रेनिंग सेशंस का मुख्य उद्देश्य प्रतिभागियों को जीवन रक्षक कौशल प्रदान करना था, खासकर “गोल्डन ऑवर” के महत्व को समझाना था।
मेदांता हॉस्पिटल ने एसोसिएट डायरेक्टर और इमरजेंसी और ट्रॉमा केयर के इंचार्ज डॉ. लोकेन्द्र गुप्ता के नेतृत्व में राज्य आबकारी विभाग, प्रयागराज, क्षेत्रीय पर्यटन कार्यालय प्रयागराज प्रभाग और राज्य जीएसटी कार्यालय प्रयागराज ज़ोन के सहयोग से हेल्थ टॉक का आयोजन किया।कार्यक्रम का उद्देश्य स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देना था। इसमें “गोल्डन आवर” पर दृष्टिकोण प्रस्तुत किए गए, जिसके बाद व्यावहारिक बीएलएस प्रशिक्षण सत्र आयोजित किए गए। इन सत्रों का उद्देश्य उपस्थित लोगों को आपातकालीन स्थितियों से प्रभावी ढंग से निपटने और समय पर मदद पहुंचाकर संकट में पड़े व्यक्तियों की प्राणों की रक्षा के लिए तैयार करना था।
मेदांता हॉस्पिटल, लखनऊ के एसोसिएट डायरेक्टर और इमरजेंसी और ट्रॉमा केयर के इंचार्ज डॉ. लोकेन्द्र गुप्ता ने कार्यक्रमों के परिणामों पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा, “”गोल्डन ऑवर” का महत्व इसी तथ्य से समझा जा सकता है कि किसी भी गंभीर चोट या बीमारी, जैसे दिल का दौरा या स्ट्रोक के बाद के पहले घंटे के दौरान किए गए उपचार मरीज के बचने और ठीक होने की संभावनाओं को काफी हद तक बढ़ा सकते हैं। यही वजह है कि हमने इन प्रशिक्षण सत्रों में सीपीआर (कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन) और अन्य महत्वपूर्ण जीवन रक्षक तकनीकों पर ध्यान केंद्रित किया। हम उपस्थित लोगों द्वारा दिखाए गए उत्साह और प्रतिबद्धता से बेहद प्रसन्न हैं। ये कार्यक्रम हमारे समुदाय को आवश्यक स्वास्थ्य ज्ञान और जीवन-रक्षक कौशल से सशक्त बनाने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं।”

Related posts

Leave a Comment