JD Vance के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार बनने पर भारत की क्यों हो रही चर्चा, कौन हैं उषा चिलुकिरी?

डोनाल्ड ट्रंप ने ओहायो के सीनेटर जेडी वेंस को उपराष्ट्रपति पद के लिए अपना उम्मीदवार चुन लिया। ट्रंप ने एक समय अपने आलोचक रहे और बाद में करीबी सहयोगी बन गए वेंस पर भरोसा जताया है। व्हाइट हाउस के लिए संभावित उम्मीदवार ट्रंप से जेडी वेंस लगभग 40 साल छोटे हैं। जेडी वेंस का ‘ससुराल’ भारत है। वेंस ओहायो से पहली बार सीनेटर बने और उनकी पत्नी भारतीय-अमेरिकी हैं। रिपब्लिकन पार्टी की ओर से ओहायो के सीनेटर जे डी वेंस को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाए जाने के बाद से उनकी पत्नी ऊषा चिलुकुरी वेंस भी सुर्खियों में आ गई हैं जो कि भारतीय-अमेरिकी नागरिक हैं। अगर ट्रंप और वेंस पांच नवंबर को होने जा रहा आम चुनाव जीत जाते हैं तो ऊषा सेकंड लेडी’ (उपराष्ट्रपति की पत्नी) का दर्जा पाने वाली संभवत: पहली भारतीय-अमेरिकी होंगी।

जेडी वेंस ने भारतीय मूल की वकील ऊषा चिलुकुरी वेंस से शादी की है। पत्नी ऊषा चिलुकुरी वेंस का उन्हें पूरा समर्थन है। येल में सहपाठी उषा ने वेंस को यूएस ग्रुप डिस्कशन आयोजित करने में मदद की। इस दौरान दोनों की नजदीकियां बढ़ी और एक दूसरे को डेट करने लग गए। कई सालों तक डेट करने के बाद इस कपल ने साल 2014 में शादी करने का फैसला कर लिया। बताया जाता है कि एक हिंदू पंडित ने शादी को संपन्न कराया था। ऊषा चिलुकुरी वेंस खुद को हमेशा लो प्रोफाइल रखती हैं। वो कभी कभी पॉलिटिकल गैदरिंग में हिस्सा लेती हैं। ऊषा सैंट फ्रांसिसको और वाशिंगटन डीसी में एक वकील के रूप में काम करती है। सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जॉन रॉबर्ट्स के क्लर्क के तौर पर भी काम कर चुकी हैं।

उपराष्ट्रपति की पत्नी के रूप में होंगी पहली हिंदू महिला 

न्यूयॉर्क पोस्ट की खबर के अनुसार, अगर वेंस चुनाव जीतते हैं तो ऊषा पहली हिंदू महिला होंगी जो कि किसी उपराष्ट्रपति की पत्नी हैं। वह ‘सेंकड जेंटलमेंट’ (उपराष्ट्रपति के पति) डग एमहॉफ का स्थान लेंगी। देश में एमहॉफ पहले ऐसे यहूदी हैं जो कि किसी उपराष्ट्रपति के जीवनसाथी हैं। वेंस के दो बेटे इवान तथा विवेक और एक बेटी मिराबेल हैं। डोनाल्ड ट्रंप ने वेंस को उपराष्ट्रपति पद के लिए अपना उम्मीदवार चुना। वेंस एक समय में ट्रंप के आलोचक रहे थे लेकिन बाद में दोनों करीबी सहयोगी बन गए। ट्रंप ने अपने ट्रूथ सोशल नेटवर्क पर एक पोस्ट में लिखते हुए कहा कि लंबा विचार-विमर्श करने और कई अन्य लोगों की प्रतिभाओं पर गौर करने के बाद मैंने फैसला किया है कि अमेरिका के उपराष्ट्रपति पद के लिए सर्वश्रेष्ठ उम्मीदवार ग्रेट स्टेट ऑफ ओहायो के सीनेटर जे डी वेंस हैं।

Related posts

Leave a Comment