नैनी, प्रयागराज। कृषि विज्ञान केन्द्र, में गृह वाटिका, सब्जी उत्पादन एंव बकरी पालन प्रशिक्षण का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्री कौशिक सिंह प्रोग्राम लीडर, सहगल फाउन्डेशन प्रयागराज के कर कमलों द्वारा हुआ। उन्होनंे कृषक महिलाओं को सहगल फाउन्डेशन के कार्यो के बारें में विस्तृत रूप से चर्चा की। डा0 मुकेश पी.मसीह प्रभारी कृषि विज्ञान केन्द्र शुआट्स प्रयागराज 1 ने कृषि विज्ञान केन्द्र के कार्याे तथा कृषक महिलाओं को अपने सम्बोधन में बताया कि घर के आस पास जो जगह खाली पडी रहती है उसमे गृह वाटिका बनाकर साल भर सब्जी उत्पादन करके अतिरिक्त लाभ ले सकतें है। डा0सुबोध यादव ने बकरी पालन के बारे में प्रबन्धन प्रजनन, नस्ल संतुलित आहार और बिमारियों से बचाव की जानकारी दी। उन्होनें बताया बकरी पालन को 5 स्टार भी कहते है बकरी पालन से मांस, दूध, चमडा, बाल, गोबर सभी उपयोग में आतें है। डा0 निमिषा नटराजन ने कृषक महिलाओं को रबी, खरीफ जायद मौसम की गृह वाटिका हेंतु सब्जियों की विस्तृत जानकारी दी। डा0 राना प्रताप सिंह ने सब्जी उत्पादन तकनीक की विस्तृत रूप से जानकारी दी। इस प्रशिक्षण में प्रयागराज जिले के 35 महिलाओं ने भाग लिया उनके द्वारा पूछे गये प्रश्नों के सम समायिक उत्तर वैज्ञानिकों द्वारा दिये गयें। इस कार्यक्रम का समापन व धन्यवाद ज्ञापन प्रवीन तिवारी प्रोग्राम कोडिनेटर सहगल फाउन्डेशन द्वारा किया गया।
व्यवसायिक प्रशिक्षण का उदघाटन
