नारी बारी से प्रमोद बाबू झा ,इंडिया गठबंधन से कांग्रेस के प्रत्याशी वतौर उज्ज्वल रमण सिंह के सांसद चुने जाने के बाद जमुना पार के नारी बारी में आयोजित स्वागत समारोह मे हजारो। की भी उमङी,इस दौरान सासद ने
क्षेत्रीय जनों को संबोधित किया उन्होंने कहा की क्षेत्र की जनता के लिए उनके दारवाजे 24 घंटे खुले हैं जन समस्याओं के संदर्भ में कहा की मैं उस तरह का नेता नहीं हूं की जो कहूँ की सरकार हमारी नहीं है क्या करे ,मैं जनता के समर्थन में उनके समस्याओं को शासन प्रशासन तक पहुंचाऊंगा और हमें पूरा विश्वास है उसका निदान होगा बता दे की समाजवादी पार्टी के उपाध्यक्ष नारी बारी क्षेत्र के जाने माने समाजसेवी राघवेन्द्र शुक्ला के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता शंकरगढ़ के पूर्व ब्लॉक प्रमुख वरिष्ठ समाज सेवी यज्ञ नारायण मिश्र ने की इस दौरान हजारों की संख्या में लोग बूंदाबंदी और बारिश के बावजूद सासंद के कार्यक्रम मे पहुचे,ग्रामीण अंचल के किसान मजदूर और व्यापारी स्वागत समारोह में शामिल हुऎ कार्यक्रम का संचालन राघवेन्द्र शुक्ला और कांग्रेस नेता शंकर मिश्र ने संयुक्त रूप से किया इस दौरान विनय कुशवाहा अशोकसिह पटेल , व गुलाब कली, पूर्व प्रमुख शंकरगढ छेदीलाल तिबारी ,लेकिन अरविंद मिश्र गुड्डा, फूलचंन्द शुक्ला आशा आदिवासी,यादवेन्दसिह, राजेश चतुर्वेदी राकेश श्रीवास्तव, संजीदा वानो, दीपू पाठक फरिहा ओझा, डब्लू पाठक, उमाकांत तिवारी देवरा सिन्धु मणि मिश्र कुलदीप मिश्र अध्यक्ष छात्र प्रकोष्ठ सपा बारा,केडी मौर्य अध्यक्ष मैकेनिक संघ, सच्चे विश्वकर्मा भैया अली, संतोष केशरवानी किराना वाले पप्पू केशरवानी, क्रिष्णा विश्वकर्मा जीत बहादुर सिंह पूर्व प्रधान टिकरौही कला, भोलासिह विष्णुदास के अलावा छपरा देवी प्रधान नारीबारी सहित छेत्र के अनेक वर्तमान व पूर्व प्रधान आयोजन मे सम्मिलित हुये और सासद का सम्मान किये