राहुल द्रविड़ के ‘बेरोजगार’ होने वाले मजाक पर गंभीर हुआ पाक पत्रकार, पीसीबी को दे डाली सलाह

भारतीय क्रिकेट टीम के निवर्तमान कोच राहुल द्रविड़ ने बारबाडोस में टी20 वर्ल्ड कप 2024 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल जीतने के बाद मजाक-मजाक में कहा था कि अब वह बेरोजगार हो गए हैं और किसी अच्छे ऑफर की तलाश में हैं। जिसके बाद उनका ये बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। राहुल के द्वारा मजाक में कही इस बात को पाकिस्तान का एक पत्रकार गंभीर हो गया।

पाकिस्तान पत्रकार ने X पर अपने देश के क्रिकेट बोर्ड यानी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को राहुल द्रविड़ को पाकिस्तानी टीम का कोच बनाने की सलाह दे डाली। पत्रकार की पोस्ट वायरल हो गई जिसके बाद भारतीयों ने पत्रकार की जमकर क्लास लगा दी। वहीं राहुल द्रविड़ की कोचिंग में टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप का दूसरी बार खिताब जीता है। साथ ही इससे पहले कई आईसीसी टूर्नामेंट में भारतीय टीम उन्हीं की कोचिंग में फाइनल तक पहुंची। हालांकि, टीम बार-बार खिताब जीतने से चूक जाती थी।

Related posts

Leave a Comment