कलि काल के देवता है भगवान जगन्नाथ : मनोज पांडेय

प्रयागराज । श्री जगन्नाथ महोत्सव में समिति ट्रस्ट के तत्वाधान में आर्य भवन जौहरी टोला जीरो रोड पर भगवान जगन्नाथ जी की कथा का  आयोजन आरंभ किया गया इस अवसर पर पंडित मनोज पांडे ने कथा का व्याख्यान करते हुए कहा कि कलयुग में भक्तों के कष्ट हरने के लिए श्री हरि नारायण भगवान श्री कृष्ण ने जगन्नाथ के रूप में नीलांचल प्रदेश उड़ीसा के पुरी धाम में प्रकट हुए और कहा कि और भगवान जगन्नाथ कलि काल के देवता कहलाए और कहा कि भगवान जगन्नाथ इस धरा पर साक्षात पर ब्रह्म है और जो भक्त भगवान जगन्नाथ जी के शरण में जाता है वो जन्म जन्मांतर से मुक्ति प्राप्त कर लेता है ।
इस अवसर पर भगवान जगन्नाथ जी को काढ़ा प्रसाद का भोग लगा और सांकेतिक आरती की गई ।
    कार्यक्रम का संचालन  राजेश केसरवानी ने किया  ।
  इस अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद गुप्ता,महामंत्री गगन दास गुप्ता , कोषाध्यक्ष जय राम गुप्ता, बसंत लाल आजाद, पूनम गुप्ता, प्रीति गुप्ता, त्रिलोकी केसरवानी, ममता मिश्रा, लता उपाध्याय आदि भक्त मौजूद थे।

Related posts

Leave a Comment