आटा चक्की संचालक हत्याकांड मे तीसरे दिन बेबस दिखी खाकी, एसपी ने दिया अल्टीमेटम

प्रतापगढ़। कोतवाली क्षेत्र के खानापटटी मे आटा चक्की संचालक नंदलाल मौर्य की हुई निर्मम हत्या मे पुलिस तीसरे दिन भी किसी निष्कर्ष तक नहीं पहुंच सकी है। हालांकि पुलिस ने हत्याकांड को लेकर चार संदिग्ध लोगों से बुधवार की रात्रि से गुरूवार तक पूछताछ मे जुटी बताई गई। वहीं घटना को लेकर दूसरे दिन भी खानापटटी तिराहे से लेकर स्थानीय बाजार मे व्यवसाई की हत्या पर लोगों मे गुस्से का माहौल देखा गया। हत्याकांड को लेकर जिले के एसपी अभिषेक सिंह व अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी दिनेश द्विवेदी बुधवार की देर रात तक कोतवाली मे जमे दिखे। सूत्रों के मुताबिक एसपी ने कोतवाल राकेश भारती को फटकार लगाते हुए घटना का खुलासा शीघ्र न होने पर कडी कार्रवाई का भी अल्टीमेटम दे रखा है। एसपी अभिषेक ने पुलिस ने गोपनीय एजेंसी एलआईयू से पूरे घटनाचक्र मे एसएसआई समेत नगर क्षेत्र के एक आरक्षी की संदिग्ध भूमिका को लेकर आख्या भी तलब की है। जनचर्चा के मुताबिक कोतवाली मे तैनात एसएसआई की विवादित कार्यशैली को लेकर खानापटटी गांव मे अंदर ही अंदर आक्रोश पुलिस के आला अफसरो के लिए सिरदर्द बना हुआ है। वहीं कोतवाली के नगर क्षेत्र मे तैनात एक आरक्षी की भूमिका भी बाजार मे लोगों के जहन मे अखर रही है। हालांकि व्यवसाई नंदलाल मौर्य की हत्या को लेकर परिजनों की ओर से दी गई सूचना पर मुकदमें मे हत्या की धारा की बढोत्तरी कर दी गई है। कोतवाली पुलिस के अलावा घटना को लेकर गुरूवार को जिले की स्वाट टीम भी गांव मे सक्रिय दिखी। वहीं  पुलिस मृतक व्यवसाई के हालिया जमीनी विवाद से जुड़े लोगों से पूछताछ मे जुटी हुई है। मृतक नंदलाल के खानापटटी गांव के पूर्व प्रधान पारसनाथ मौर्य के भाई होने के नाते पंचायत प्रतिनिधियों का भी गुरूवार को दिनभर मृतक के आवास पर जमावड़ा लगा दिखा। इधर पूर्व सांसद प्रमोद तिवारी तथा कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना की ओर से प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी ने मृतक के आवास पहुंचकर संवेदना प्रकट की। बतादें मंगलवार की देर रात मृतक व्यवसाई नंदलाल मौर्य की अज्ञात आरोपियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। पहले घटना को लेकर मृतक के भाई ने दुघर्टना की तहरीर सौंपी। किंतु बुधवार को पीएम रिर्पोट मे मृतक के सिर मे गोली फंसने की जानकारी होते ही परिजन आक्रोशित हो उठे। करीब तीन घंटे तक नेशनल हाइवे लखनऊ-वाराणसी के लालगंज स्थित इंदिरा चौक पर आक्रोशित लोगों ने मार्ग जाम भी कर रखा था। एएसपी दिनेश द्विवेदी की सूझबूझ से किसी तरह मार्ग जाम समाप्त हो सका और परिजन अपर पुलिस अधीक्षक के आश्वासन पर देर शाम मृतक का अंतिम संस्कार करने को राजी हुये। एहतियातन मृतक व्यवसाई के आवास पर पुलिस पिकेट की तैनाती की गई है। वहीं खानापटटी तिराहे पर भी गुरूवार को पुलिस की विशेष टीम एहतियातन तैनात दिखी। पुलिस हत्याकांड को लेकर आटाचक्की पर लगे सीसी कैमरे के फुटेज के जरिये घटना के समय वाहनों अथवा लोगों के आवागमन की भी पडताल मे जुटी हुई है। वहीं मृतक के मोबाइल फोन को भी सर्विलांस पर रखा गया है। सूत्रों एवं गुपचुप जनचर्चा के मुताबिक मृतक का हालिया कोई विवाद तो सामने नही है किंतु कुछ जमीनी विवाद को लेकर रंजिश भी चर्चा का बाजार गर्म किये है। नगर तथा खानापटटी क्षेत्र के व्यापारियों मे भी मृतक नंदलाल मौर्य की सादगी को लेकर हत्या की घटना से काफी शोक का माहौल भी बना दिख रहा है। इस बाबत सीओ जगमोहन तथा कोतवाल राकेश भारती का कहना है कि पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है, शीघ्र ही घटना का खुलासा कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। 

Related posts

Leave a Comment