मतदाता सूंची दुरुस्त कराने पर सपा प्रदेश अध्यक्ष क़ा जोर

प्रयागराज। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल आज प्रयागराज में कार्यकर्ताओं से बात चीत में फूलपुर उपचुनाव को लेकर अभी से जुट जाने को कहा।उन्होंने मतदाता सूंची में नाम बढ़ाये जाने, लोकसभा चुनाव के दौरान काटे गए मतदाताओं के नाम जुड़वाने सहित अन्य आवश्यक निर्देश दिए।
सपा जिलाध्यक्ष अनिल यादव के साथ पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने शहर की सीमा लाल गोपाल गंज में सपा प्रदेश अध्यक्ष क़ा स्वागत किया।प्रदेश अध्यक्ष भदोही जिले के झरिहग पुर के प्रधान यशवंत यादव के घर सांत्वना देने पहुंचे थे । इसके बाद कनिहार में समाजसेवी, लोकगायक केदार नाथ पाल की तेरहवीं कार्यक्रम में भी शरीक हुए। सपा नेताओं कार्यकर्ताओं ने भीटी, बरौत, हंडिया, सहसों झूंसी आदि स्थानों पर प्रदेश अध्यक्ष क़ा फूल मालाओं से स्वागत किया।
इस दौरान प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष अनिल यादव,विधायक श्रीमती विजमा यादव,डॉ सुरेश मौर्य,राम अवध पाल, दान बहादुर मधुर, शांति प्रकाश पटेल, बच्चा यादव, बृज लाल यादव,नाटे चौधरी, सुरेश यादव, योगेश पाल, रविन्द्र यादव, आर. एन. यादव, हरिश्चंद्र यादव, अरविन्द वर्मा, किसन यादव,मेहरबान सिंह, आदि मौजूद रहे।

Related posts

Leave a Comment