नवाबगंज/prayagraj।नवाबगंज पावर हाउस पर लगा 5 एमवीए का ट्रांसफार्मर बुधबार की शाम को जल गया जिससे पूरे क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति बंद हो गई इस भीषण गर्मी में बिजली न मिलने पर लोग अक्रोशित होने लगे किसी तरह से दूसरे पावर हाउस से जोड़कर थोड़ी थोड़ी देर विद्युत आपूर्ति की जा रही थी जानकारी होने पर भाजपा नेता उमेश तिवारी ने अधिशासी अभियंता विद्युत फाफामऊ शशि भूषण ठाकुर से वार्ता कर जल्द से जल्द दूसरा ट्रांसफार्मर लगवाने की मांग की भाजपा नेता के प्रयास से शुक्रवार की सुबह अवर अभियंता विद्युत नवाबगंज प्रदीप पटेल द्वारा पावर हाउस पर 5 एमवीए का दूसरा ट्रांसफार्मर लगवा दिया गया जिससे पूरे क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति बहाल हो गई तथा लोगों ने राहत की सांस ली। इस अवसर पर मुख्य रूप से शैलेश पाण्डेय, अजय त्रिपाठी, गुड्डू राजा,लाइनमैन छोटे, महेन्द्र कुमार, रंजीत,रमेश,अनिल,कल्लू, राम बली,आदि मौजूद रहे
भाजपा नेता के प्रयास से बदला गया पावर हाउस पर लगा ट्रांसफार्मर
