चाकघाट से प्रमोद बाबू झा, उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश सीमा क्षेत्र अंतरगत पिछले कई वर्षों से शैक्षणिक जन जागरण में सेंट मैरी स्कूल चकघाट का खास स्थान है उक्त बातें शंकरगढ़ क्षेत्र के जाने माने समाज सेवी किसान प्रतिनिधि रमाशंकर मिश्र ने कही, श्री मिश्र ने कहा की अगस्टिन बेबी पुल्लन के दिशा निर्देश में सेंट मैरी स्कूल चकघाट ना केवल चाकघाट और आसपास बल्कि शंकरगढ़ क्षेत्र के अनेक गांवो के छात्र छात्राओं के लिए आगे बढ़ने का माध्यम बन चुका है श्री मिश्र ने आगे कहा की इसका खास कारण यह है की उक्त विद्यालय में पठन पाठन व अनुशासन व्यवस्था पूरी तरह से चुस्त दुरूस्त देखी गई और क्षेत्र के कोई भी विद्यालय ऐसे नहीं है जो सेंट मैरी स्कूल चकघाट का टक्कर ले सके उन्होंने कहा की जहां तक हमें ध्यान है लगातर हर वर्ष उक्त विद्यालय के छात्र छात्रएं प्रदेश और जिले स्तर मेअपना नाम रोशन करते हैं और उनका उच्च परिणाम बच्चों को प्रेरणादाई होता है उधर उल्लेखनीय है की सेंट मैरी चाकघाट के बच्चे ना केवल अपने देश में रोजगारपरक शिक्षा के प्रति सजग रहे हैं बल्कि विदेशों में भी उक्त विद्यालय के पढ़े बच्चे आज अपनी ख्यातिप्राप्त रोजगार पूरक नौकरी सुदा है उधर एक भेंट के दौरान सेंट मैरी स्कूल चाकघाट और जवा के डायरेक्टर अगस्टिन बेबी पुल्लन ने कहा की क्षेत्रीय अभिभावको के स्नेह और प्रोत्साहन के चलते सेंट मैरी स्कूल चाकघाट और सेंट मैरी स्कूल जवा का रिजल्ट काफी सराहनीय रहा उन्होंने कहा की सुदूर ग्रामीण अंचल के बच्चों को जागरूक करते हुऎ वर्तमान परिवेश में हिंदी के साथ अंग्रेजी शिक्षा के प्रति उन्हें शिक्षित कर आगे बढ़ने के लिए हम सदैव तत्पर हैं लगातर हमारे स्कूल के बच्चे जिले और प्रदेश स्तर पर अपना महत्वपूर्ण स्थान रखते हैं यह सब क्षेत्रीय अभीभावकों की जागरुकता से संभव हुआ है
अंतर्राज्यीय सीमा क्षेत्र में सेंट मैरी स्कूल चकघाट का कोई जवाब नहीं
