प्रयागराज । श्री जगन्नाथ महोत्सव समिति ट्रस्ट के द्वारा भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा महोत्सव 22 जून को विश्राम यात्रा के साथ आरंभ होगी रथयात्रा सहसंयोजक राजेश केसरवानी ने जानकारी दी की इस वर्ष ट्रस्ट अपना रजत जयंती वर्ष मना रही है इसलिए महोत्सव का हर कार्यक्रम शानदार होगा और महोत्सव का पहला कार्यक्रम 22 जून को ट्रस्ट के द्वारा शाम 5:00 बजे भगवान जगन्नाथ जी की विश्राम यात्रा प्रयागेश्वरनाथ मंदिर जगन्नाथ धाम से पारंपरिक वैभव के साथ निकाली जाएगी जो कटघर, सालिकगंज ,मुट्ठीगंज, राम भवन ,बहादुरगंज, मानसरोवर, जॉनसन गंज, घंटाघर होते हुए जौहरी टोला आर्य भवन में विश्राम लेगी विश्राम यात्रा में डीजे बैंड ,पाइप बैंड ,ध्वज पताका गणेश जी, गुरुण महाराज, राधा कृष्ण , बलराम कृष्ण, लक्ष्मी नारायण, नरसिंह भगवान, आदि की झांकी की चौकिंया शामिल रहेंगी इसके अलावा जब 14 दिनों के लिए भगवान जगन्नाथ जब बीमार पड़ेंगे तो उन्हें औषधि युक्त काढ़ें का भोग लगाया जाएगा और भगवान जगन्नाथ जी की कथा का आयोजन किया जाएगा और 7 जुलाई को भव्यतापूर्ण आर्यभवन जीरो रोड से भगवान जगन्नाथ जी की रथ यात्रा निकाली जाएगी जो अपने निर्धारित मार्ग से होते हुए प्रयागेश्वर नाथ जगन्नाथ धाम मंदिर काशीराज पहुंचेगी तत्पश्चात 7 जुलाई से 13 जुलाई तक श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन जगन्नाथ धाम मंदिर परिसर में आयोजित किया जाएगा और 14 जुलाई को भगवान जगन्नाथ जी का 56 प्रकार के व्यंजनों से भगवान जगन्नाथ जी को महा भोग लगाया जाएगा और महाप्रसाद का वितरण का आयोजन होगा ।
Related posts
-
एक राष्ट्र एक चुनाव पर काशी क्षेत्र सोशल मीडिया मीट का हुआ आयोजन
प्रयागराज।जिला पंचायत सभागार में एक राष्ट्र एक चुनाव के विषय पर भाजपा काशी क्षेत्र की ओर... -
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण में हिंदी कार्यशाला का आयोजन
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण संगठनए प्रयागराज में दिनांक 24ण्04ण्2025 को तिमाही एवं मासिक पीसीडीओ रिपोर्ट की शंकाएं... -
रेलवे सुरक्षा बल/प्रयागराज ने यात्रियों का सामान एवं मोबाइल चोरी करने वाले 03 शातिर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
रेलवे सुरक्षा बल रेल यात्रा को सुखद बनाने के साथ यात्रियों एवं उनके उनके समान की...