मुक्त विश्वविद्यालय में आज होगा योग का विहंगम आयोजन

प्रयागराज।
उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय,  प्रयागराज में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2024 के अवसर पर यमुना परिसर स्थित त्रिवेणी सामुदायिक केंद्र में योग का विहंगम कार्यक्रम प्रातः 8:00 बजे आयोजित किया गया है। जिसके मुख्य अतिथि  उमेश चंद्र गणेश केसरवानी, महापौर प्रयागराज होंगे तथा अध्यक्षता कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम करेंगे।
इससे पूर्व आज मानसिक विकारों के प्रबंधन में योग की भूमिका एवं आधुनिक जीवन शैली जनित रोगों के लक्षण एवं इसके बचाव में योग संसाधनों की भूमिका विषय पर योग प्रशिक्षक अमित कुमार सिंह ने व्याख्यान दिया। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश पर विश्वविद्यालय में मानव जीवन में योग की उपादेयता विषय पर निबंध प्रतियोगिता तथा वर्तमान संदर्भ में योग की प्राथमिकता विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन मानविकी विद्या शाखा के तत्वावधान में आयोजित किया गया, जिसमें शोध छात्रों एवं छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भागीदारी की। दोनों प्रतियोगिताओं के सफल प्रतिभागियों को शुक्रवार को विश्व योग दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि महापौर तथा कुलपति सम्मानित करेंगे।
 उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय प्रदेश का एकमात्र ऐसा विश्वविद्यालय है जहां से विगत वर्षों में हजारों शिक्षार्थी योग के प्रमाणपत्र,डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा एवं डिग्री कार्यक्रम पूर्ण कर विभिन्न संस्थाओं में योग का प्रशिक्षण प्रदान कर रहे हैं। यमुना परिसर स्थित त्रिवेणी सामुदायिक केंद्र में कल होने वाले योग के विहंगम कार्यक्रम की तैयारी को आज अंतिम रूप दिया गया। कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम ने बताया कि योग कार्यक्रम की सफलता के लिए पूरा विश्वविद्यालय परिवार उत्साहित है। इससे पूर्व गिनीज बुक में रिकॉर्ड बनाने के लिए विश्वविद्यालय ने ऑनलाइन शपथ दिलवाकर उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है।

Related posts

Leave a Comment