संगम सभागार में मुख्यमंत्री डैशबोर्ड. एवं रुपया 50 लाख से अधिक लागत की परियोजनाओं की समीक्षा बैठक की गई. समीक्षा बैठक में. उपस्थित समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि. मुख्यमंत्री डैशबोर्ड से संबंधित बिंदुओं की नियमित अनुसरण करते हुए. प्रत्येक माह. अंतिम कर दिवस के 2 दिन पूर्व तक. लक्ष्य के सापेक्ष. प्रगति सुनिश्चित करें. आगामी मन से रैंकिंग जारी की जाएगी. किसी भी विभाग के. प्रगति के कारण यदि जनपद की रैंकिंग प्रभावित होगी तो. संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी. रुपया 50 लाख से अधिक लागत की परियोजनाओं की समीक्षा बैठक के दौरान. सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि. परियोजनाओं को निर्धारित समय अंतर्गत पूर्ण करनी हेतू कार्य योजना तैयार कर. संसार कार्रवाई करें. कुंभ से आच्छादित परियोजनाओं को. प्रत्येक दशा में अक्टूबर नवंबर 2024 तक पूर्ण कर लिया जाए. यदि किसी परियोजना हेतु भूमि. की उपलब्धता न हो या किसी प्रकार का विवाद हो. उसे लिखित रूप से जिलाधिकारी को अवगत कराई जाए. जिस भूमि उपलब्धता या विवाद निस्तारण के संबंध में आवश्यक कार्रवाई की जा सके. शशि अभियंता जल निगम नोडल को निर्देशित किया गया. पाइपलाइन बिछाने के उपरांत. सड़कों को उसके पहले जैसी स्थिति में ही. कर दिया जाए. तथा सड़क निर्माण से संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि अपने अधीनस्थ अवर अभियंता को लगाकर. कटिंग किए गए सड़कों का सत्यापन कराकर मुझे उपलब्ध कारण. जिससे जल निगम से युक्त सड़कों का. निर्माण कराया जा.
सीडीओ की उपस्थित में मुख्यमंत्री डैशबोर्ड की समीक्षा बैठक
