आज बेरोजगारी व मजहब वाद के दंश से बाहर निकाल विकसित भारत बनाने की जरूरत : इंद्रेश

सिद्ध पीठ श्री सीताराम संतसेवा मंदिर “में सामूहिक हनुमान चालीसा के साथ आयोजित हुई संगोष्ठी
=================================
पूर्वी दिल्ली : वर्तमान के बदलते परिवेश में आज जहां एक ओर देश को गरीबी , बेरोजगारी , जातिवाद और मजहबवाद के दंश से बाहर निकल कर विकास की दिशा में आगे ले जाने की सबसे अहम जरूरत है वही दूसरी ओर भारत को दीमक की तरह चाट रही आतंकी व अलगाववादी ताकतों को भी सबक सिखाने की सख्त जरूरत है।
                      उपरोक्त संदेश राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की केन्द्रीय मार्गदर्शक कमेटी के वरिष्ठ सदस्य डॉ इंद्रेश कुमार जी ने पूर्वी दिल्ली के कृष्णा नगर चंदू पार्क पुरानी अनारकली स्थित ” सिद्ध पीठ श्री सीताराम संत सेवा मंदिर एवं गौशाला ” में आयोजित विशेष संगोष्ठी को संबोधित करते हुए दिया ।
                   उल्लेखनीय हे कि संगोष्ठी महामंडलेश्वर श्री राम गोविन्द दास महात्यागी जी महाराज के पावन सानिध्य में ” देश में बनी सरकार की जिम्मेदारियां और उनका समाधान ” विषय पर आयोजित की गई थी । इसमें बताया मुख्य अतिथि डॉ इंद्रेश कुमार जी का मार्गदर्शन रहा । इस अवसर पर राष्ट्र के कल्याणार्थ सिद्ध पीठ में सामूहिक हनुमान चालीसा के पाठ का भी आयोजन हुआ ।
                         संगोष्ठी में भाजपा शाहदरा जिला अध्यक्ष (अल्पसंख्यक मोर्चा ) विपिन जैन , होलसेल पेपर मार्किट गाजीपुर के चेयरमैन एवं भाजपा नेता राजीव शर्मा , समाज सेवी विजय गुप्ता , इस्कॉन सेवादार ज्ञानेश्वर भारद्वाज , फ्लॉवर मर्चेंट गाजीपुर मंडी एवं भाजपा नेत्री प्रीति शर्मा , युवा भाजपा नेता अमृत शर्मा , राजीव जैन , आदित्य जिंदल , राजेश्वर भारद्वाज , राजेंद्र प्रसाद , राजेश शर्मा , महिपाल सिंह ,लालाराम व गुरुदेव अवस्थी सहित काफी संख्या में अन्य लोग भी माैजूद रहे ।
                                संगोष्ठी में इंद्रेश जी ने यह भी कहा कि विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र का महापर्व भारत में संपन्न हुआ । प्रभु कृपा से एनडीए के मुखिया के रूप में यशस्वी नेता श्री नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के लिए चुना गया । ज्ञात रहे देश की जनता को यह विश्वास है कि मोदी जी के नेतृत्व में सरकार दिन प्रतिदिन की समस्याओं पर विजय प्राप्त करते हुए बेहतर हिंदुस्तान व बेहतर दुनिया के लिए नया इतिहास रचने का काम करेगी ।
                          होलसेल पेपर मार्किट गाजीपुर के चेयरमैन एवं भाजपा नेता राजीव शर्मा ने अपने हिरदय के उदगार व्यक्त करते हुए कहा कि आज देश में बढ़ती बेरोजगारी और बढ़ती जनसंख्या सबसे बड़ी समस्या है। इनका समाधान ही देश के विकास में मील का पत्थर साबित हो सकता हे । विडंबना है कि आज देश में उल्टी गंगा बह रही हे ,  टैक्स देने वाला परेशान हे और टैक्स ना देने वाला सरकार के सहारे मौज ले रहा हे जबकि ऐसा नहीं होना चाहिए ।
                          संगोष्ठी के अंत में  श्री राम गोविन्द दास महात्यागी जी महाराज ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को बधाई देते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में भारत व सनातन की पताका जिस तरह सकल विश्व में लहराई है वो अपने आप में किसी कीर्तिमान से कम नहीं है । अब समस्त हिन्दू समाज का कर्तव्य बनता है कि वो इसे और ऊंचा उठाने की दिशा में निरंतर आगे बढ़ता रहे ।

Related posts

Leave a Comment