होली के बाद बाल हो गए हैं बेजान, तो ऐसे रखें इनका ख्याल

होली खेलना भले ही हर किसी को अच्छा लगता हो, लेकिन होली के बाद बालों की शाइन कहीं खो जाती है। हानिकारक रंगों के कारण बाल काफी रूखे व बेजान नजर आती हैं। कई बार तो बाल कमजोर होकर टूटने भी लग जाते हैं। ऐसे में जरूरत होती है कि आप अपने बालों का अतिरिक्त ख्याल रखें। होली के बालों की शाइन व स्टेन्थ वापिस लाने के लिए आप कुछ आसान टिप्स अपना सकती हैं। तो चलिए जानते हैं ऐसे ही कुछ आसान लेकिन प्रभावी टिप्स के बारे में−
करें ब्रश
अगर होली खेलने के बाद आपके बाल गीले नहीं हुए हैं तो सीधे ही बालों को वॉश ना करें। इससे जिद्दी रंग आपकी स्कैल्प में रह जाएंगे। बेहतर होगा कि आप पहले बालों को अच्छी तरह कॉम्ब करें। इससे सारा सूखा कलर आसानी से निकल जाएगा।

हेड वॉश
बालों को कॉम्ब करने के बाद बारी आती है हेड वॉश की। इसके लिए आप गर्म पानी की जगह ठंडे पानी का इस्तेमाल करें। गर्म पानी बालों को रूखा बनाता है, वहीं ठंडे पानी से सिर धोने से अधिकतर कलर आसानी से निकल जाता है। बालों को वॉश करने के लिए आप माइल्ड शैम्पू का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा बालों को कंडीशन करना ना भूलें। अगर तब भी आपको बालों में रूखापन लगे तो आप हेयर सीरम अप्लाई करें।
 
हेयर मास्क
होली के बाद यकीनन आपके बालों को अतिरिक्त नरिशमेंट की जरूरत होती है। रंगों से बालों को होने वाले नुकसान को ठीक करने के लिए आप होली के दो−तीन दिन बाद हेयर मास्क लगाएं। हेयर मास्क बनाते समय आप नींबू, दही, आंवला व अंडे आदि का इस्तेमाल करें। यह चीजें बालों को नरिश करने में मदद करती हैं। इसके अलावा आप सैलून जाकर हेयर स्पा भी ले सकती हैं।
हाइड्रेशन पर फोकस
होली के बाद आप ढेर सारा पानी और जूस पीकर खुद को अच्छी तरह से हाइड्रेट रखें। यह निर्जलीकरण को रोकता है। अगर आप डिहाइड्रेट होते हैं तो इससे बाल और भी ज्यादा शुष्क व बेजान नजर आते हैं।

हेयर कट
होली के हानिकारक कलर्स बालों की ग्रोथ को भी नुकसान पहुंचा सकते हैं। कई बार होली के बाद लड़कियों के बाल बढ़ते नहीं है। ऐसे में बालों की हेल्दी ग्रोथ के लिए ट्रिमिंग करवाना एक अच्छा उपाय है। साथ ही नए हेयरकट से आपको एक न्यू लुक भी मिलता है। हालांकि यह पूरी तरह आपके ऊपर है कि आप न्यू हेयरकट चाहती हैं या नहीं।

Related posts

Leave a Comment