दुराचार के अभियोग का वांछित अभियुक्त थाना खीरी पुलिस द्वारा गिरफ्तार

खीरी/प्रयागराज ।
थाना खीरी में पंजीकृत मु0अ0सं0 90/2024 धारा 363/376D भा0द0वि, 5/6 पॉक्सो एक्ट व 3(2)v SC/ST एक्ट के वांछित अभियुक्त पवन पाण्डेय पुत्र दिनेश पाण्डेय निवासी ग्राम सिरहिर थाना खीरी जनपद प्रयागराज को  दिनांक 07.06.2024 को साधन सहकारी समिति दसौती के पास थाना क्षेत्र खीरी से गिरफ्तार किया गया । नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*
पवन पाण्डेय पुत्र दिनेश पाण्डेय निवासी ग्राम सिरहिर थाना खीरी जनपद प्रयागराज, उम्र करीब 25 वर्ष ।
*संबंधित अभियोग का विवरण-*
मु0अ0सं0 90/24 धारा 363/376D भा0द0वि0, 5/6 पॉक्सो एक्ट व 3(2)v SC/ST एक्ट थाना खीरी कमिश्नरेट प्रयागराज ।
*आपराधिक इतिहास-*
*अभियुक्त पवन पाण्डेय उपरोक्त-*
मु0अ0सं0 282/19 धारा 504/506 भा0द0वि0 थाना खीरी जनपद प्रयागराज ।
*पुलिस टीम का विवरण-*
1.उ0नि0 कृष्ण कुमार थाना खीरी कमिश्नरेट प्रयागराज ।
2.उ0नि0 शशिकान्त थाना खीरी कमिश्नरेट प्रयागराज ।
3.म0उ0नि0 कविता देवी थाना खीरी कमिश्नरेट प्रयागराज ।
4.हे0का0 रशीद अहमद थाना खीरी कमिश्नरेट प्रयागराज ।
5.हे0का0 सुनील यादव थाना खीरी कमिश्नरेट प्रयागराज ।

Related posts

Leave a Comment