जमुना पार से प्रमोद बाबू झा, सबका साथ सबका विकास का नारा समाज के हर वर्ग के लिए लाभान्वित रहा है और भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी इस बार ऐतिहासिक मतों से विजई होंगे उक्त बातें भारतीय जनता पार्टी नैनी मंडल के मंत्री युवराज सिंह ने कहीं उन्होंने कहा कि ग्रामीण अंचल से लेकर शहर तक भाजपा का परचम लहरा रहा है और लोगों में प्रधानमंत्री मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विकास कार्यों की चर्चा हो रही है इस मौके पर नैनी भाजपा मंडल अध्यक्ष दिलीप केसरवानी ओम प्रकाश शुक्ला विनोद तिवारी समर सिंह सहित अनेक लोग मौजूद रहे उधर शहर भाजपा किसान मोर्चा सदस्य वेद प्रकाश सोनकर उर्फ खन्ने भाई ने कहाकी पी एम मोदी और सी एम योगी को लोगो ने मतदान किया है जमुना पार क्षेत्र के शंकरगढ़ अंतर्गत 90 वर्षीय किसान प्रतिनिधि रमाशंकर मिश्र ने कहा कि लोगों ने मोदी और योगी का सम्मान किया यही कारण है कि इस बार भाजपा प्रचंड बहुमत से जीत रही है प्रधान संघ के महासचिव दिनेश मिश्रा मवैया कला के प्रधान संतोष सिंह तथा झझरा चौबे के प्रधान पृथ्वीराज साहू सतपुरा के प्रधान प्रदीप मिश्रा सहित क्षेत्रीय ग्राम प्रधानों ने भी भाजपा की जीत का दावा किया
Related posts
-
एक राष्ट्र एक चुनाव पर काशी क्षेत्र सोशल मीडिया मीट का हुआ आयोजन
प्रयागराज।जिला पंचायत सभागार में एक राष्ट्र एक चुनाव के विषय पर भाजपा काशी क्षेत्र की ओर... -
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण में हिंदी कार्यशाला का आयोजन
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण संगठनए प्रयागराज में दिनांक 24ण्04ण्2025 को तिमाही एवं मासिक पीसीडीओ रिपोर्ट की शंकाएं... -
रेलवे सुरक्षा बल/प्रयागराज ने यात्रियों का सामान एवं मोबाइल चोरी करने वाले 03 शातिर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
रेलवे सुरक्षा बल रेल यात्रा को सुखद बनाने के साथ यात्रियों एवं उनके उनके समान की...