प्रयागराज। सूबेदारगंज स्टेशन पर गर्मी के मौसम में संरक्षित-सुरक्षित गाड़ी का संचालन के साथ-साथ कर्मचारियी द्वारा ड्यूटी के दौरान हीट स्ट्रोक से बचाव के बारे में संरक्षा-काउन्सलिंग का आयोजन किया गया। जिसमे परिचालन विभाग के कुल 25 कर्मचारी तथा स्टेशन सफाई कर्मचारियों ने के भाग लिया। उनको निम्न विषयों पर चर्चा किया गया। बताया गया कि
उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मंडल में तापमान 6 से 46 सेंटीग्रेट तक पहुँच जाता है, तापमान के अप डाउन होने से ट्रैन संचालन में प्रभाव पड़ता है,जैसे जाड़े में रेल फ्रैक्चर तथा गर्मी में Buckling, हॉट एक्सल, कोयले रेक में आग, रेलवे परिसर में आग की संभावना रहती है।
उन्होंने चर्चा में बताया कि गर्मी के दिनों में हीट स्ट्रोक से बचाव के लिये, पानी का सेवन,कॉटन के फुल शर्ट, कैप एवं गमछा का प्रयोग अधिक से अधिक करें।
हीट स्ट्रोक में सिर में दर्द, चक्कर आना, आँख से धुंधला दिखना, पसीना आना तथा बेहोश हो जाना इत्यादि शामिल है। सा़वधानी बताते हुए कहा कि
हीट स्ट्रोक से बचाव के लिये सबसे पहले कर्मचारी को छाये में लायें,शरीर के कपड़े को खोल(ढीला)दे,हवा दे,पानी पिलाये,पानी डाले तथा डॉक्टर के पास भेजवायें। लू लगने पर तरल पदार्थ का अधिक मात्रा में सेवन करें तथा डॉक्टर को दिखाये।
संरक्षा-काउन्सलिंग के दौरान संरक्षा-विभाग से आये संरक्षा-सलाहकार चन्द्रिका प्रसाद तथा स्टेशन अधीक्षक राजेश कुमार गुप्ता ने विस्तार से बताया जिसमें 05 उप स्टेशन अधीक्षक भी उपस्थित थे।
हीट स्टोक से बचाव को संरक्षा काउन्सलिंग का किया आयोजन
