मेदांता लखनऊ के विशेषज्ञों ने हृदय, मस्तिष्क और गुर्दे की बीमारियों के नवीनतम उपचारों की दी जानकारी

प्रयागराज । मेदांता अस्पताल लखनऊ द्वारा इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन के सहयोग से एक सफल संवादात्मक सत्र का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में चिकित्सा जगत में विभिन्न नवीनतम शोधों और उन्नति पर विशेषज्ञों द्वारा चर्चा की गई।
प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए डॉ राकेश कपूर, चिकित्सा निदेशक और निदेशक यूरोलॉजी, किडनी ट्रांसप्लांट सर्जरी मेदांता अस्पताल ने स्वागत भाषण दिया, और अस्पताल की सेवाओं के बारे में बताया। इसके बाद डॉ गौरांग मजूमदार, निदेशक – कार्डियक सर्जरी, मेदांता अस्पताल लखनऊ द्वारा हृदय शल्य चिकित्सा में नवीनतम प्रगति पर एक व्यापक चर्चा की गई।

कार्यक्रम में डॉ रविशंकर, निदेशक – न्यूरोसर्जरी, मेदांता अस्पताल लखनऊ द्वारा ब्रेन ट्यूमर प्रबंधन और डॉ शैलेंद्र कुमार गुप्ता, एसोसिएट कंसल्टेंट – यूरोलॉजी और किडनी ट्रांसप्लांट सर्जरी, मेदांता अस्पताल लखनऊ द्वारा हेमट्यूरिया के मूल्यांकन और प्रबंधन पर भी चर्चा की गई। यह कार्यक्रम चिकित्सकों के लिए अत्यंत लाभकारी रहा, जिससे उन्हें चिकित्सा के क्षेत्र में नवीनतम जानकारी से अवगत कराया गया।
इसी के साथ अस्पताल की विशेषता की चर्चा करते हुए बताया कि यहां एक छत के नीचे सभी आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध है, आवश्यकता के अनुसार बिना समय गवांए सारी जाँच कर डाॅक्टर इलाज शुरू कर देते हैं। आगे आने वाले समय में यहाँ रोबोटिक सर्जरी भी होगी । इस अस्पताल में मैन, मशीन, इंफ्रास्टक्चर सब मरीज के अनुकूल है।
उन्होंने बताया कि अब प्रयागराज में भी मेदान्ता के डाॅक्टरों की टीम द्वारका हास्पिटल में प्रतिदिन रोगों के अनुसार ओपीडी करते हैं। ओपीडी के मरीजों को जाँच में 10 फीसदी छूट भी दिया जाता है।
कार्यक्रम में इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. कमल सिंह, सचिव डॉ. आशुतोष गुप्ता, वैज्ञानिक सचिव डॉ. अनुभा श्रीवास्तव एवं कोषाध्यक्ष डॉ. सुभाष वर्मा की गरिमामयी उपस्थिति रही।

Related posts

Leave a Comment