प्रयागराज । करनाईपुर,विकास बहरिया के अन्तर्गत आने वालों सभी गांवों में सरकार द्वारा लाखों रुपये की लागत से अमृत सरोवर बनाये गये हैं । सर्वे के अनुसार लगभग किसी भी अमृत सरोवर में पानी की एक बूंद भी नही पाया गया । इस भीशण गर्मी में इन तालाबों में पानी भरा न होने के कारण जहां जंगली पशु पंक्षियों सहित जानवरों को बूंद-बंूद पानी के लिये तड़प-तड़प कर मरना पड़ रहा है । वही सरकार द्वारा बनाये गये अमृत सरोवर का अखिर प्रयोग ही क्या है । जो इसे इतना रकम खर्च करके बनाया गया । जबकि सम्बधित अधिकारियों एवं ग्राम प्रधानों द्वारा न तो कभी इसमें सही से पानी भरवाया गया और नही इसके आस पास पेड़ ही लगवाये गये । आज सभी अमृत सरोवर की स्थित खस्ताहाल है ।
बहरिया विकास खण्ड में सभी अमृत सरोवर सूखे पड़े हैं
