सपा बनाएगी अधिवक्ताओं, शिक्षकों एवं जागरूक लोंगो को मतगणना अभिकर्ता

प्रयागराज। फूलपुर संसदीय क्षेत्र से गठबंधन उम्मीदवार अमरनाथ सिंह मौर्य ने आज पार्टी क़े पदाधिकारियों क़े साथ बैठक करके मतगणना अभिकर्ताओं क़े चयन क़े लिये आवश्यक रणनीति तैयार की। मतगणना क़े दौरान अधिवक्ताओं, शिक्षकों एवं जागरूक लोंगो को अभिकर्ता क़े रूप मे तैनात किये जायेंगे। इसके पूर्व सभी अभिकर्ताओं को मतगणना की बारीकीयाँ समझाई जाएंगी।
 लोकसभा क्षेत्र क़े सभी मतदान केंद्रों से  पीठा सीन अधिकारी द्वारा मतदान क़े बाद प्रत्येक बूथ से एजेंट को दिया गया फार्म 17 सी को इकठ्ठा किया जा रहा है। फार्म 17 सी मे पड़े मतों क़ा विवरण दर्ज होता है। जिससे ई वी एम क़े खुलने क़े बाद मिलान करना होगा।
  बैठक मे प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष अनिल यादव, महानगर अध्यक्ष सैयद इफ़्तेख़ार हुसैन, एमएलसी डॉ मानसिंह यादव, प्रत्याशी अमरनाथ सिंह मौर्य, मीडिया प्रभारी दान बहादुर मधुर, जगदीश यादव उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment