चार आरोपियों के खिलाफ विद्युत चोरी का केस

प्रतापगढ़। कोतवाली पुलिस ने चार आरोपियो के खिलाफ सरकारी एलटी लाइन से केबिल जोडकर अवैध विद्युत उपभोग को लेकर केस दर्ज किया है। अजगरा रानीगंज विद्युत उपकेंद्र के अवर अभियंता शिवप्रसाद ने बीती इक्कीस मार्च को दिन मे बारह बजे बाजार मे छापेमारी की। आकस्मिक निरीक्षण मे गांव के सुशील सिंह, शिवकुमार, नूरजहां तथा मो. आजम को एलटी लाइन मे केबिल जोडकर चोरी से विद्युत उपभोग करते पाया गया। छापेमारी के दौरान आरोपी कागजात दिखाने के बहाने भाग निकले। अवर अभियंता की तहरीर के आधार पर आरोपी शिवप्रसाद समेत चार के खिलाफ बुधवार को विद्युत चोरी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है।

Related posts

Leave a Comment