होलागढ़/ प्रयागराज ।
विकासखंड होलागढ़ की ग्राम सभा होलागढ़ में स्थित श्री महावीर इंटरप्राइजेज के कार्यालय पर एसीसी सीमेंट के टेक्निकल अधिकारी अनुराग त्रिपाठी ने क्षेत्र के राजगीरों के साथ एक बैठक कर एसीसी सीमेंट के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि एसीसी सीमेंट अन्य सीमेंट से अच्छा क्यों है क्योंकि इसमें पानी सोखने की क्षमता अधिक है और यह वाटरप्रूफ है उक्त अवसर पर क्षेत्र के कई दर्जन राजगीर इकट्ठा हुए और अपने-अपने प्रश्नों को पूछा कंपनी की तरफ से समस्त राजगीरों को एक-एक वाटर कूल थरमस प्रदान किया गया समस्त कार्यक्रम महावीर इंटरप्राइजेज के संचालक हरकेश के कुमार के द्वारा संचालित किया गया