प्रयागराज। नैनी कोतवाली पुलिस ने 14 फरवरी को हुक्काबार में हुई बालू कारोबारी हत्याकाण्ड का मुख्य हत्यारे को मंगलवार दोपहर लिप्रोसी चैराहे से गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेजा।
उक्त जानकारी देते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सत्यार्थ अनिरूद्ध पंकज ने बताया कि पकड़ा गया आरोपित नैनी के दक्षिणी लोकपुर निवासी मो.नूरैनी पुत्र अशरफ उर्फ बबलू है। उन्होंने बताया कि 14 फरवरी को हुक्का बार में राहुल द्विवेदी निवासी चाड़ी पटेल नगर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जिसमें पुलिस ने जांच के दौरान अजमल व उसके अन्य साथी को गिरफ्तार करके इससे पूर्व जेल भेज दिया है। लेकिन हत्या करने का मुख्य शूटर मो.नूरैनी फरार था। उसकी तलाश जारी थी। मंगलवार को नैनी कोतवाली प्रभारी अवन कुमार दीक्षित व उनकी टीम ने लिप्रोसी चैराहे के पास से गिरफ्तार किया और पूंछताछ के बाद जेल भेजा जा रहा है।
पूंछताछ में आरोपित ने बताया कि बालू कारोबार को लेकर अजमल से विवाद चल रहा था। जिसके चलते उसकी हत्या की। हत्या में प्रयुक्त पिस्टल भी उसने बरामद कराया है।