भारतीय जनता पार्टी का अन्नदाता सम्मेलन शनिवार को

शनिवार को सहसो स्थित डीज़ायर यार्ड में भारतीय जनतापार्टी किसान मोर्चा का फूल पुर लोक सभा के फूलपुर विधान सभा में एक विशाल अन्न दाता सम्मेलन का आयोजन किया गया है।कार्यक्रम के मुख्य वक्ता/अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के ऊर्जा राज्य मंत्री  सोमेन्द्र सिंह तोमर जी होंगे। कार्यक्रम में फूलपर लोकसभा के भावी  प्रत्याशी प्रवीण पटेल  सहित लोक सभा के प्रभारी बालेन्दु मणित्रिपाठी , संयोजक गुरु प्रसाद मौर्य, ज़िला प्रभारी उत्तम मौर्य, विधान सभा प्रभारी  शिला पाठक, संयोजक गिरिजा शंकर पांडेय ज़िला अध्यक्ष भा ज पा गंगापार कविता पटेल सहित ज़िले के  पूर्व ज़िला अध्यक्ष गण महामंत्री गण, तथा लगभग दो हज़ार किसान जो फूलपुर लोक सभा के लोग सहभागिता करेंगे। उन्नतशील किसानों को सम्मानित किया जाएगा तथा आगामी लोक सभा चुनाव में एक बार फिर से मोदी सरकार बनाने के लिए कार्यकर्ताओं को ऊर्जित किया जाएगा।

Related posts

Leave a Comment