स्मार्ट सिटी के लिए जरूरी है कि नागरिक भी स्मार्ट हो: न्यायमूर्ति

स्मार्ट सिटी योजना के तहत पार्कों को किया गया विकसित: मण्डलायुक्त

प्रयागराज। पुष्प हमारे जीवन के अभिन्न अंग है, ये जन्म से लेकर मृत्यु तक सदैव हमारे साथ रहते हैं। पुष्प हमारे जीवन के हर रंग में समाहित है। स्मार्ट सिटी के लिए जरूरी है कि नागरिक भी स्मार्ट हो। प्रयागराज को स्मार्ट शहर के रूप में विकसित करने के लिए हम सब का योगदान जरूरी है।
उक्त विचार हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति शशिकांत गुप्ता ने चन्द्रशेखर आजाद पार्क में मंगलवार को आयोजित मण्डलीय फल, शाक-भाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी के उद्घाटन के उपरान्त व्यक्त किया। मण्डलायुक्त डाॅ. आशीष कुमार गोयल ने कहा कि प्रयागराज की पुष्प प्रदर्शनी प्रदेश की सबसे अच्छी पुष्प प्रदर्शनी है। चन्द्रशेखर आजाद पार्क आज भी हम सभी के दिलों में बसने वाला स्थल है। यहां शहर के सभी गणमान्य सुबह-शाम स्वास्थ्य लाभ लेने के लिए आते हैं। उन्होंने कहा कि पूरे शहर को स्मार्ट सिटी योजना के तहत ग्रिनरी के रूप में विकसित किया जा रहा है। सड़कों को चैड़ा करने के लिए काटे जा रहे पेड़ों से हमें बहुत दुःख हुआ, परंतु हमने उसके एवज में दस गुना अधिक पेड़ लगवायेे तथा निकट भविष्य में उनकी हरियाली और छांव शहर वासियों को मिलेगी। उन्होंने कहा कि शहर में लगभग छोटे-बड़े सभी पार्कों को स्मार्ट सिटी योजना के तहत विकसित करने का कार्य किया गया है फिर भी यदि कोई पार्क छूट गया हो, तो इसकी सूचना हमें या वीसी पीडीए को यदि दिया जाये। हम उसे भी स्मार्ट सिटी योजना के तहत विकसित करने का काम करेंगे।

Related posts

Leave a Comment