धूमधाम से मनाया गयी महाराणा प्रताप का जयन्ती

फाफामऊ।
शान्तिपुरम स्थित स्वास्तिक गार्डेन मे राष्ट्र नायक महाराणा प्रताप की जयंती बडे धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री नरेंद्र कुमार सिंह गौड व विशिष्ट अतिथि कोपरेटिव बैंक के यूपी डारेक्टर उपेंद्र सिहं रहे तथा संचालन सौरभ प्रताप सिंह ने किया। मुख्य अतिथि के रूप मे नरेंद्र सिंह गौड ने सम्बोधित करते हुए कहा कि मुगलों से स्वाधीनता के लिए महाराणा ने तमाम कठिनाइयों का सामना करते हुए अपने देश व स्वराज की अस्मिता की रक्षा की वहीं विशिष्ट अतिथि उपेंद्र सिंह ने कहा कि महाराणा के बताये रास्ते पर चल कर हम सब को स्वाधीन भारत मे अपना योगदान कर्म व मर्यादा का पालन करते हुए आजाद भारत की उन्नति मे सहयोग करते रहना ही महाराणा को सच्ची श्रद्धांजलि है।उनके द्वारा दी गई कुर्बानियों को हमे अपने मन मस्तिष्क मे स्मरण करते रहना चाहिए। कार्यक्रम के मुख्य आयोजक रिटायर वाई.पी.सिंह ने आये हुए अतिथियों का स्वागत व आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम मे मुख्य रूप से जितेंद्र बहादुर सिंह, विरेंद्र कुमार सिंह, जी.पी.सिंह, ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह, रवि सिंह,प्रेम बहादुर सिंह, मिथलेश सोमवंशी, अपूर्व सिंह,अजय सिंह,देवराज सिंह,दिनेश सिंह, आदि सैकड़ों क्षत्रिय समाज के लोग शामिल रहे।

Related posts

Leave a Comment