सत्ता बदलने का तीसरे चरण के बाद दिखने लगा असर-भाजपा नेताओं में बौखलाहट-अमरनाथ मौर्य

प्रयागराज।
इण्डिया गठबंधन से फूलपुर लोकसभा प्रत्याशी अमरनाथ मौर्य ने कहा भाजपा की विदाई का समय जैसे जैसे नज़दीक आ रहा है उनके नेताओं में माथे पर बल के साथ बौखलाहट भी नज़र आने लगी है।शहर उत्तरी विधान सभा के कर्नलगंज में अर्जुन शर्मा व निज़ामुद्दीन नया पूरा में पप्पू पासी बेली गांव में मोहम्मद अहमद व शमशाद अहमद बेली प्रयागराज में पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष अदील हमज़ा ,बख्तियारी कटरा में रेहान अहमद कोहराना बस्ती सलोरी में रितेश प्रजापति द्वारा आयोजित नुक्कड़ सभा व जनसंपर्क के दौरान समाजवादी पार्टी के फूलपुर संसदीय प्रत्याशी अमरनाथ मौर्य ने भाजपा की विदाई का संकेत देते हुए कहा जनता ने भ्रष्टाचार महंगाई बेरोजगारी व नौजवानों के भविष्य से खिलवाड़ करने वाली व एक भी परिक्षा बिना पर्चा आऊट कराए आयोजित न करने का बदला लेने की ठान लिया है जिसकी सुगबुगाहट तीसरे चरण के चुनाव सम्पन्न होने के बाद साफ महसूस की जा रही है।महानगर अध्यक्ष सैय्यद इफ्तेखार हुसैन , महासचिव रवीन्द्र यादव रवि ,शहर उत्तरी के सपा प्रत्याशी रहे संदीप यादव आदि ने सभा को सम्बोधित करते हुए भाजपा सरकार के मेनिफेस्टो में किए गए एक भी घोषणा को धरातल पर आज तक पूरा न किए जाने का आरोप लगाया कहा न तो किसानों के कर्ज माफ हुए और न ही किसी के खाते में पन्द्रह लाख आए।सिर्फ सूट बूट में फोटो सेशन होता रहा।जनता कोरोना काल से लेकर आज तक आस लगाए निराश हो गई और अब जब सत्ता जाने वाली है तो भाजपा धर्म के नाम भारत की लोकतांत्रिक व्यवस्था को छिन्न-भिन्न करने के लिए धार्मिक उन्माद फहला कर लोगों को भ्रमित कर रही है। जनसंपर्क में सैय्यद इफ्तेखार हुसैन , रवीन्द्र यादव रवि ,संदीप यादव ,ओ पी यादव ,मयंक यादव ,तेज प्रताप ,मोहम्मद हसीब ,दिनेश यादव ,रेहान अहमद , मोहम्मद सऊद , सैय्यद मोहम्मद हामिद , अर्जुन शर्मा ,पप्पू पासी , मोहम्मद अहमद , शमशाद अहमद ,अदील हमज़ा , रितेश प्रजापति ,जय भारत प्रताप ,सुशमा यादव आदि उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment