प्रयागराज। प्रदेश के अशासकीय माध्यमिक विद्यालय प्रबंधक महासभा की मांगों के समर्थन में प्रबंधकों का प्रतिनिधिमंडल जयंत श्रीवास्तव क्षेत्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में जिला विद्यालय निरीक्षक जनपद प्रयागराज पीएन सिंह को कार्यालय में ज्ञापन सौपा। डीआईओएस पीएन सिंह ने सभी को आश्वत किया कि जल्द ही आपकी समस्त मांगों का निस्तारण कर दिया जायेगा । ज्ञापन सौंपने वाले प्रतिनिधि मण्डल में प्रदेश कोषाध्यक्ष अजय श्रीवास्तव, प्रदेश उपाध्यक्ष महेशपति त्रिपाठी, प्रदेश महामंत्री दिलीप जायसवाल, जिला अध्यक्ष प्रतीक बंसल, चंद्रप्रकाश द्विवेदी, जोखू लाल तिवारी एवं अन्य अन्य प्रबंधकगण शामिल रहे।
अशासकीय माध्यमिक विद्यालय प्रबंधक महासभा ने डीआईओएस को सौंपा ज्ञापन
