सोमवार को 101 आर.ए.एफ. के तत्वावधान में लोकसभा चुनाव 2024 के तहत मतदाता जागरूकता रैली मनोज कुमार गौतम, कमाण्डेंट-101 के नेतृत्व में 101 आर.ए.एफ कैम्प परिसर से फाफामऊ एंव आस-पास के क्षेत्र में निकाली गई। लोकसभा चुनाव 2024 में मतदान के प्रतिशत में बढ़ोत्तरी हेतु चुनाव आयोग द्वारा कई अभियान जारी किए जा रहे है। 101 आर.ए.एफ के द्वारा आम नागरिकों के बीच मतदान के महत्व को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई।
इस अवसर पर वाहिनी के कमाण्डेंट मनोज कुमार गौतम ने अपने सम्बोधन में कहा कि मतदान लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व है, आपका वोट आपकी ताकत है, जो देश को सशक्त बनाने में अहम भूमिका निभाता है। अतः मतदान अवश्य करें तथा उपस्थित जनसमूह से अपील की, कि स्वयं मतदान करें और अपने परिवार एव आस पड़ोस के नागरिकों को मतदान के लिए प्रेरित करें।
उक्त अवसर पर प्रेमजीत कुमार (द्वि. कमा.अधि.), बृजेश कुमार दुबे (उप कमाण्डेन्ट), टी एन सिंह (उप कमाण्डेन्ट) तथा अन्य अधिकारीगण, अधीनस्थ अधिकारीगण व जवान उपस्थित रहे।