प्रयागराज। लोकसभा फूलपुर से इण्डिया गठबंधन की ओर से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अमरनाथ सिंह मौर्य ने आज रहिमापुर मे आयोजित कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि मेरी जीत इण्डिया गठबंधन के सभी कार्यकर्ताओं की जीत होगी।कार्यकर्ताओं के भारी संख्या मे जमावड़े से उत्साहित सपा प्रत्याशी श्री मौर्य ने कहा कि आज देश का किसान, नौजवान, कारोबारी परेशान है, एनडीए सरकार से ऊबी जनता इण्डिया गठबंधन को विकल्प के रूप मे स्वीकार कर चुकी है। हर कार्यकर्त्ता से घर घर, जाकर जन जन तक समर्थन जुटाने की अपील भी किया।
सपा जिलाध्यक्ष अनिल यादव ने कहा कि दूसरे चरण के मतदान के बाद यह स्पष्ट हो गया कि आने वाले समय मे इण्डिया गठबंधन के प्रत्याशियों की भारी संख्या मे जीत होने जा रही है. भाजपा के नेता हताश और निराश हैं. जो इनके बयानों से साफ झलकता है।
विधायक श्रीमती विजमा यादव, एम एल सी डॉ मानसिंह यादव आदि ने सपा सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि मोदी योगी सरकार मे रसोई चलाना मुश्किल हो गया है। किसानो की खाद कम कर दी गई।सरकारी नौकरियां ख़त्म की जा रही हैं। पूँजीपतियों के हाथ सरकारी प्रतिष्ठान सौंप दिए जा रहे हैं। इस सरकार को उखाड़ फेंकने मे ही देश की भलाई है।
पूर्व विधायक मुजतबा सिद्दीकी ने भाजपा पर धार्मिक भावना भड़काने, आपसी भाईचारा बिगाड़ने का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा विकास के नाम पर नहीं बल्कि धर्म के नाम पर अलगाववादी बयान देकर वोट मांगती है।
फूलपुर विधानसभा क्षेत्र का चुनावी कार्यालय भी आज सहसों बाईपास के बगल मे स्थित एक भवन मे खोला गया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से सर्व श्री जिलाध्यक्ष अनिल यादव, महानगर अध्यक्ष सैयद इफ़्तेख़ार हुसैन, प्रत्याशी अमरनाथ सिंह मौर्य, विधायक गण विजमा यादव, डॉ मानसिंह यादव, मुजतबा सिद्दीकी, सुरेश यादव, राजू पासी, कमला यादव, सुमन शर्मा,राम प्रताप यादव,राकेश पटेल, राम सुमेर पाल, राम अवध पाल, डॉ राजेश यादव, प्रतिमा रावत, मंसूर आलम, रविन्द्र यादव,हामिद,राजकुमार पटेल, जितेंद्र बहादुर पटेल, भोला यादव, शांति प्रकाश पटेल , अशर्फी लाल, बेलासिंह , आसुतोष तिवारी, नवीन यादव, मुलायम यादव, महाबली यादव,कुलदीप यादव, इंजी विक्रम सिंह,धारा भारतीय, जगदीश यादव, त्रिभुवन यादव,आदि ने भी सम्बोधित किया।