सोमवार को ग्राम सभा- सिंसवा खमपुर विधानसभा क्षेत्र- सोरांव जनपद- प्रयागराज में उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने आधुनिक तकनीक पर आधारित संगम पब्लिक स्कूल सी बी एस ई बोर्ड के निर्माण हेतु विधि विधान मंत्रो के संग भूमिपूजन
व फड़वा चलाकर नए स्कूल के निर्माण का शुभारंभ किए संगम यूथ फाउंडेशन अध्यक्ष दिनेश गुप्ता ने किया तथा कहा कि अच्छी शिक्षा देना मानव धर्म है उसी के क्रम में विद्यालय की स्थापना की जा रही अच्छी शिक्षा के लिए दूर-दूर भटकना नहीं पड़ेगा