प्रयागराज । प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित आठ वर्षीय बाल विदुषी कथावाचिका अनुष्का पाठक प्रयागराज के आनापुर स्थित विद्यार्थी पब्लिक स्कूल में 5वीं कक्षा में प्रवेश लिया है। शृंगवेरपुर धाम में अपना आवास और आश्रम बनाकर देश-दुनिया में आध्यात्मिक चेतना का संचार करेंगी। सिविल लाइंस स्थित एक होटल में अनुष्का ने मीडिया को जानकारी देते हुए का कि मुझे गर्व की है ऋषि-मुनियों की पावन तपस्थली में शिक्षा प्राप्त करने का सौभाग्य मिलेगा। कुशीनगर के सौरहा खुर्द गांव की रहने वाली अनुष्का का कथा वाचन, एक मर्मज्ञ की तरह है, वह इसके पीछे मां सरस्वती की कृपा और अपनी लगन बताती हैं। अनुष्का ने कहा कि मेरी कथा की फीस तो कुछ नहीं है लेकिन बेटी की शादी में जितना खर्च करते हैं उतना कथा के निमित्त भी खर्च करना चाहिए।
अनुष्का ने बताया कि जब मैं चार वर्ष की थी तभी पिता वशिष्ठ नारायण की कथा को सुनकर पूरी कथा याद कर ली थी। श्रीमद्भागवत व राम चरित मानस का रसपान करा रहीं अनुष्का के मुख से संस्कृत के वाक्यों व उनके अर्थ को सुनकर हर कोई अभिभूत हो जाता है। अनुष्का की प्रतिभा को देखते हुए जनवरी में दिल्ली के विज्ञान भवन में महिला एवं विकास मंत्रालय की ओर से आयोजित प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार-2024 के पुरस्कार वितरण समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने कला और संस्कृति के क्षेत्र में योगदान देने के लिए सम्मानित किया था। अनुष्का ने बताया कि 26 अप्रैल से गाजीपुर, पांच मई से देवरिया और 15 मई से दिल्ली में कथा आयोजित की जाएगी। अनुष्का ने 11 से 17 अप्रैल तक आनापुर में बच्चों को शास्त्रों के अनुसार जीवन जीने की कला सिखायीं थीं।