चाकघाट से प्रमोद बाबू झा, वर्तमान लोकसभा चुनाव 2024 के परिपेक्ष में विंध्य क्षेत्र के लोकसभा रीवा में इस बार सत्ताधारी भाजपा का मुकाबला विधायक कांग्रेस नेता अभय मिश्रा की धर्मपत्नी नीलम मिश्रा के साथ हो रहा है इस चुनाव में जहां ग्रामीण अंचल को गौर करें तो उत्तर प्रदेश सीमा से सटे गाव के लोगो के अनुसार क्षेत्र के अंतर्गत भाजपा को कांग्रेस के द्वारा कड़ी टक्कर दी जा रही है जानकार लोगों का कहना है कि गत विधानसभा चुनाव में त्योथर क्षेत्र के नेताओं को सत्ताधारी दल के द्वारा कोई ताजगी और महत्व नहीं दिया गया और कांग्रेस से भाजपा में आए सिद्धार्थ तिवारी को भाजपा ने टिकट देकर के योथर का विधायक बना दिया है इस बार इसका भी खामियाजा भाजपा को भुगतना पड़ सकता है उधर कांग्रेस नेता रमशंकर पटेल के नेतृत्व में जहां कांग्रेस के प्रचार में सघन जनसंपर्क किया जा रहा है वही विजली की समस्या लेकर जेल जा चुके समाजसेवी कमांडो अरुण गौतम के द्वारा भी ग्रामीण अंचल में पूरा दमखम झोंका जा रहा है इस तरह देखा जाए तो ब्राह्मण और कुर्मी समाज पूरी तरह से इस बार भाजपा को कड़ी टक्कर देने में अहम भूमिका निभा सकता है व्यापारी समाज की बात करें तो चाकघाट त्योंथर सहित रीवा जिले के नई गढी गंगेव मनगवा सहित प्रमुख व्यापारिक केदो में व्यापारी समाज भी दो गुटों में बटा हुआ दिख रहा है सर्वेक्षण के दौरान देखा गया कि इस बार रीवा जिले की संसदीय सीट पर नीलम मिश्रा वर्तमान सांसद और भाजपा प्रत्याशी जनार्दन मिश्रा को कड़ी टक्कर दे रही है मजे की बातें यह है कि तमाम भाजपा के लोग जगह-जगह लोगों के बीच में जा रहे हैं और विधानसभा क्षेत्र के परिपेक्ष में देखें तो क्षेत्र के जो नेता भाजपा के हैं वे लोगों के बीच में जाते हैं तो तमाम लोग उनसे यही कहते हैं की आप इतने दिन से सक्रिय रहे आप लोगों को टिकट नहीं मिला त्योंथर के लोगों मे रह चर्चित है आप लोग भाजपा का किस तरह से कायाकल्प करने में जुटे हैशआगे देखना है कि कांग्रेस और भाजपा के बीच में किस तरह से जनता फैसला करती है यह आने वाले मतदान के दिन मालूम होगा वरिष्ठ समाजसेवी यज्ञ नारायण गुप्ता चाकघाट ने बताया कि इस बार व्यापारी समाज भी भाजपा से ऊब चुका हैउधर सरदार पटेल पैलेस जवाब में मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि रीवा क्षेत्र पूर्व विधानसभा अध्यक्ष स्वर्गीय श्रीनिवास तिवारी का क्षेत्र रहा है यहां के लोगों में कांग्रेस के प्रति जो आस्था रही है वह जग जाहिर है उन्होंने कहा कि विंध्य क्षेत्र के विकास में देवसर क्षेत्र के लोगों की हम भूमिका रही है जबकि तीर्थ सिमरिया खेत के लोग रीवा जिले के हृदय माने जाते हैं उन्होंने कहा कि इस बार कांग्रेस प्रत्याशी नीलम मिश्रा को विजई बनाकर देवसर क्षेत्र के लोग अपने विकास कार्यक्रम को आगे बढ़ाने में गति प्रदान करें उन्होंने क्षेत्री या किसानों मजदूरों व्यापारियों सहित समाज के हर वर्ग को कांग्रेस प्रत्याशी को विजई बनाने का हवन किया इस मौके पर पूर्व मंत्री वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अरुण यादव ने कहा कि सामाजिक सद्भाव वापसी भाईचारा और क्षेत्रीय विकास को ध्यान में रखते हुए लोग इस बार कांग्रेस प्रत्याशी को अपना अमूल्य मत प्रदान करें जिससे विंध्य क्षेत्र के खास करते उत्तर क्षेत्र के लोगों का विकास हो सके इस मौके पर कमांडो अरुण गौतम ने कहा की क्षेत्र के विकास में कांग्रेस की जीत अति आवश्यक है
Related posts
-
फ्रेंड्स क्लब मेजा ने जीती वॉलीबाल प्रतियोगिता की ट्रॉफी.
हंडिया के टेला गाँव में एक दिवसीय डे एंड नाइट जिला स्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता संपन्न।◆ ●विजेता... -
भाजपाइयों ने पहलगांव आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रृद्धांजलि अर्पित की
प्रयागराज। बुधवार को भारतीय जनता पार्टी गंगापार के कार्यालय पर भाजपा जिलाध्यक गंगापार निर्मला पासवान के... -
यूपीएससी टॉपर शक्ति दुबे पहुंचीं प्रयागराज, जंक्शन से लेकर घर तक स्वागत, बरसाए गए फूल
प्रयागराज। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) में आल इंडिया रैकिंग में प्रथम स्थान हासिल करने वालीं...