लवलेश मिश्र
प्रयागराज । लोकसभा चुनाव के मैदान में फुल फॉर्म में उतरी भाजपा ने नुक्कड़ सभा के माध्यम से जनता तक पहुंचने व विपक्षियों को घेरने का चक्रव्यूह तैयार किया है। मीडिया प्रभारी विवेक मिश्र ने बताया कि मंगलवार को सिविल लाइन स्थित पार्टी कार्यालय में मंडल अध्यक्ष, प्रभारी, सह प्रभारी, विधानसभा संयोजक सह संयोजक एवं नुक्कड़ सभा संयोजकों की आहूत की गई बैठक में सभा से संबंधित योजनाओं पर चिंतन मंथन किया गया एवं रणनीति बनाई गई. नुक्कड़ सभा महानगर के सभी 261 शक्ति केंद्रों पर आयोजित की जाएंगी एवं इसके लिए नुक्कड़ सभा शक्ति केंद्र संयोजक बनाए जायेंगे जिनके ऊपर सभा के सफल आयोजन की जिम्मेदारी तय होगी. बैठक में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित प्रयागराज महानगर प्रभारी महेश चंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि नुक्कड़ सभा बहुत महत्वपूर्ण माध्यम है स्थानीय स्तर पर जनता तक अपनी बात पहुंचाने का। मंडल स्तर पर नुक्कड़ सभाएं होंगी। समाज के हर वर्ग को इन सभाओं में प्रतिनिधित्व मिलना चाहिए ये पार्टी हाईकमान का निर्देश है। सभा में स्थानीय स्तर के अच्छे वक्ताओं समाज के प्रभावशाली व्यक्तियों जो भाजपा की विचारधारा से मेल रखते है या पार्टी के पुराने कार्यकर्ता रह चुके हैं ऐसे लोगों को भी शामिल करने की योजनाएं बनाएं। केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाएं जिनसे जनता को लाभ मिला है उनका उल्लेख नुक्कड़ सभा के माध्यम से करना है। नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प लेकर कार्यकर्ता चुनाव मैदान में उतरें। महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्र ने कहा कि चुनाव की बेला करीब है और अब चैन से तब तक नहीं बैठना है जब तक नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प पूरा न हो जाए। महानगर अध्यक्ष ने कहा कि नुक्कड़ सभा एक सशक्त माध्यम है चुनाव में जनता तक अपनी बात रखने का। महानगर के सभी 15 मंडलों में नुक्कड़ सभा होनी है जिसके लिए मंडल स्तर तैयारी करनी होगी। पार्टी के वर्तमान से लेकर पुराने धुरंधर कार्यकर्ताओं वक्ताओं को नुक्कड़ सभा में शामिल करने की रूपरेखा सभी मंडल अध्यक्ष तैयार करें। पार्टी से जुड़े सभी जाति वर्ग को सभा में अवसर दें बोलने का क्योंकि भाजपा के साथ आज सभी जाति वर्ग के लोग जुड़ रहे हैं। चुनाव में पूरे जोर शोर से लग जाना है।
इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्र, मुरारी लाल अग्रवाल, प्रभारी इलाहाबाद उत्तरी विधानसभा अनुज सिंह परिहार, संयोजक इलाहाबाद उत्तरी विधानसभा संजय गुप्ता, सह संयोजक विक्रम जीत सिंह भदौरिया, संयोजक इलाहाबाद पश्चिमी विधानसभा राजेश पटेल, रमेश पासी, वंदना सिंह, प्रशांत शुक्ला, राकेश भारती, नीलू शुक्ला, विजय लक्ष्मी सिंह, सरोज, मीडिया संयोजक इलाहाबाद उत्तरी नीरज पांडेय, मीडिया प्रमुख इलाहाबाद उत्तरी आनंद वैश्य सुदर्शन, आईटी संयोजक कुलदीप मिश्रा, राशिद राईन, सोशल मीडिया संयोजक आनंद दुबे, मीडिया प्रभारी विवेक मिश्र सहित पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।