101 आर.ए.एफ. कैम्प परिसर के मंदिर प्रांगन मे चैत्र नवरात्रि का शुभारंभ बड़े ही धूम-धाम से किया गया। इस अवसर पर मनोज कुमार गौतम, कमाण्डेन्ट व अधिकारीगण, अधीनस्थ अधिकरीगण एवं जवान तथा उनके परिवार जनों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
इसी कम मे दिनांक 09/04/2024 को वाहिनी के कमाण्डेन्ट मनोज कुमार गौतम ने परम्परागत तरीके से पूजा अर्चना, आरती एवं कलश स्थापना विधि-विधान से संपन्न किये। कमाण्डेन्ट महोदय द्वारा उपस्थित अधिकारीगण, अधीनस्थ अधिकारीगण एवं जवान तथा उनके परिवाजनों को चैत्र नवरात्रि तथा भारतीय नव वर्ष विक्रम संवत की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी तथा प्रसाद वितरण भी किए।
उक्त अवसर पर पुर्नवसु तिवारी, (द्वि.कमा.अधि.), बृजेश कुमार दुबे (उप कमाण्डेन्ट), नीरज कुमार (उप कमाण्डेन्ट) तथा अन्य अधिकारीगण, अधीनस्थ अधिकारीगण व जवान तथा उनके परिवार जन उपस्थित रहें।